Advertisement
औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर किसान
पालोजोरी : सरकारी स्तर पर प्रखंड क्षेत्र में अभी धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है़ क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा समय पर धान क्रय नहीं करने के कारण उन्हें मजबूरी में अपना धान स्थानीय बाजार में औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा […]
पालोजोरी : सरकारी स्तर पर प्रखंड क्षेत्र में अभी धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है़ क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा समय पर धान क्रय नहीं करने के कारण उन्हें मजबूरी में अपना धान स्थानीय बाजार में औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है़
प्रखंड में विभाग द्वारा बरजोरी, सगराजोर, कांकी व खागा पैक्स को धान क्रय केंद्र के रूप में चयन किया गया है़ इन केंद्रों में धान खरीद के लिए किसी भी प्रकार का कोई विभागीय आदेश नहीं दिया है़
पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान खरीद के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए टैब व धान की नमी मापने की मशीन भी नहीं दी गयी है. इन मशीनों के बिना धान की खरीद कर पाना संभव नहीं है़ पैक्स अध्यक्ष बोदी महतो व अयूब अंसारी ने बताया कि डीसीओ ने उन्हें शनिवार को देवघर बुलाया है़
साथ ही धान की खरीद शुरू नहीं करने पर बताया कि जब तक विभाग द्वारा किसी तरह का लिखित आदेश नहीं आता है तब तक वे धान की खरीद किस तरह से करेंगे़ धान खरीद शुरू होने पर क्षेत्र के किसान कुंदन कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, हसन रजा आदि ने बताया कि समय पर धान क्रय नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement