29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े तीन लाख के जेवर ले उड़ा उचक्का

अज्ञात टीनेजर पर चोरी का आरोप देवघर एसडीपीओ ने की घटना की जांच सारवां : भीड़भाड़ वाले गोला बाजार के बीच सोना-चांदी की दुकान से गुरुवार को अज्ञात टीनेजर करीब तीन लाख के जेवरात व नकद से भरा झोला लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में आभूषण व्यवसायी राजेश वर्मन ने बताया कि दुकान […]

अज्ञात टीनेजर पर चोरी का आरोप
देवघर एसडीपीओ ने की घटना की जांच
सारवां : भीड़भाड़ वाले गोला बाजार के बीच सोना-चांदी की दुकान से गुरुवार को अज्ञात टीनेजर करीब तीन लाख के जेवरात व नकद से भरा झोला लेकर फरार हो गया.
घटना के संबंध में आभूषण व्यवसायी राजेश वर्मन ने बताया कि दुकान खोलने के बाद दुकान में जल छीटने के लिये जैसे ही दुकान के बगल की गली में गये, सोना चांदी आदि के अाभूषण के साथ नकद राशि लेकर अज्ञात चोर फरार हो गये. दुकान वापस लौट कर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा देखा. गोदरेज के बगल में रखा झोला गायब पाया. शोर मचाने पर सामने के एक बालक ने बताया कि एक टीनेजर दुुकान से बाहर निकला व चलता बना. दुकानदार ने बताया कि झोला में 37 ग्राम सोने का तैयार जेवर, दो किलो चांदी के जेवर व नकद 35 हजार की राशि थी. पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर सामान की बरामदगी की मांग की है. बता दें कि सारवां बाजार में चोरों व उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीस दिन पहले इसी दुकान के सामने एक दुकान के पास खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर 80 हजार निकाल कर दिन में तीन बजे के आसपास फरार हो गये थे. इन दो घटनाओं के कारण बाजार वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
एसडीपीओ ने लिया बैंक की सुरक्षा का जायजा
डीएसपी दीपक कुमार पांडेय बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसबीआइ गोला बाजार शाखा पहुंचे व अधिकारियों से सायरन बजाने को कहा. जब सायरन बजा तो बच्चों की पेंपी से भी कम आवाज सुन कर डीएसपी बिफर पड़े व कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि अविलंब सायरन बदलें. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश बैंक के अधिकारियों को दिया. बैंक ऑफ इंडिया के सायरन की भी ऐसी ही स्थिति थी. डीएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नियमावली के अनुसार सुरक्षा सुदृढ़ करें. मौके पर थाना प्रभारी को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय गोला बाजार घटनास्थल पर प्रशिक्षु डीएसपी अनिता लकड़ा व थाना प्रभारी पीके यादव जांच को लेकर पहुंचे. दुकानदार राजेश वर्मन से वारदात के संबंध में पूछताछ की. एसडीपीओ ने कहा कि जब आमने-सामने दुकान के साथ ग्राहक हैं तो अज्ञात व्यक्ति ने कैसे घटना को अंजाम दे दिया.
जेवर चोरी की घटना की हो रही जांच : एसडीपीओ
एसडीपीओ दीपक पांडेय ने कहा कि सुबह जेवर रखा था. दुकानदार राजेश वर्मन पानी लेने गया था. इसी बीच एक लड़के ने जेवर से भरा थैला उड़ा लिया. इसकी छानबीन की जा रही है. बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया. अलार्म का इश्यू है. उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है.
लगातार वारदात से दुकानदार परेशान
सारवां गोला बाजार के दुकानदार पिंटू गुप्ता, मुरली गुप्ता, गौतम दत्ता, अनूप भगत, अमरेश चैधरी, निवास दत्ता, किशन दत्ता, कुलेंद्र ठाकुर, तपन दत्ता, उत्तम दत्ता,उपेंद्र वर्णवाल, अशोक वर्मा, भोला साह, डबलू साह, किशोरी वर्णवाल, महेंद्र वर्मन, बबनी दास, गुड्डू वर्णवाल, रतन दत्ता, सागर सेन, महेंद्र शाही, मल्लू भगत आदि ने कहा 10 साल से चोरी की घटना बाजार में नहीं हो रही थी. दुकानदार आश्वस्त रहते थे, इधर लगातार हो रही वारदात वो भी सरेआम दिन में होना खतरे की सूचना है. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था हो नहीं तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें