देवघर : राजद के बिहार बंद का असर रेल के परिचालन पर भी पड़ा. राजद कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड के सिमुलतला स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया. इस क्रम में अप 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोक दिया. जानकारी के अनुसार, राजद कार्यकर्ताओं ने सिमुलतला स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचते ही उसे रोक कर हंगामा करने लगे. इस दौरान सुबह करीब 8:16 से 09:07 तक ट्रेन रुकी रही.
इसके बाद सिमुलतला स्टेशन मास्टर जीआर खान व थाना प्रभारी प्रजेश कुमार दुबे ने कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू किया गया. इस क्रम में 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर लाहावन स्टेशन पर सुबह 8:27 से 09:07 बजे तक खड़ी रही. वहीं जसीडीह स्टेशन पर रेल यात्री भी ट्रेन का इंतजार करते रहे. डाउन में 12334 विभूति सुपरफास्ट, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस व 13008 तूफान एक्सप्रेस तथा अप में 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस व 13007 तूफान एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही.