देवघर : क्रिसमस को लेकर बच्चों को शांता क्लॉज के रूप में सजाने वाले सामान से बाजार सज गया है. क्रिसमस को लेकर स्कूलों में फेस्ट शुरू हो गया है. बड़े दिन की छुट्टी से पहले स्कूलों में कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसे में क्रिसमस ट्री, झिंगल बेल, शांता क्लॉज के कपड़े आदि की बिक्री जोरों पर है. क्रिसम स्पेशल आइटम की बिक्री करने वाले दुकानदार मोनू केसरी ने बताया कि बाजार में क्रिसमस स्पेशल सजावटी आइटम का अच्छा-खासा स्टॉक है.
फिलहाल बाजार में सांता मास्क, चरनी, स्टॉर, सांता डोल, सांता ड्रेस आदि हर कीमत व डिजाइन पर उपलब्ध है. नन्हें व छोटे-छोटे खरीदार अपने पसंद व बजट के हिसाब से आइटमों की खरीदारी में जुट गये हैं.