प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के पागलबाबा आश्रम में बुधवार को देव दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पागलबाबा आश्रम, श्री लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ व गौशाला परिसर दीयों की रौशनी से जगमगा उठा. तीनों जगहों पर करीब 1100 मिट्टी के दीये जलाये गये. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में दीपक जलाये. इसके साथ विद्यापीठ के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने आश्रम परिसर में एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी और तीनों स्थानों पर दीये सजाये. जो सभी लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही आश्रम में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. कहा कि देव दीवाली पर्व का दिन बहुत की शुभ होता है. इस पर्व का महत्व हिन्दू धर्म में खास है. मान्यता है कि इस दिन धरती पर देवतागण आते हैं और सभी के दुःखों को दूर करते हैं. यह पर्व को कार्तिक पूर्णिमा में मनाया जाता है, जो दीपावली के 15वें दिन में पड़ता है. इस मौके पर ट्रस्टी जितेंद्र रुंगटा, किशोर तोषनीवाल, अजय पोद्दार, रवि झुनझुनवाला, गोपाल खेमका, रासबिहारी हरभजनका, अमरनाथ प्रसाद, राजेश रुंगटा, विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

