22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो आज से पानी के लिए तरसेंगे लोग

पेयजलापूर्ति पर संकट. पीएचइडी (यांत्रिकी) ने बुला लिये निगम से अपने अभियंता निगम के दावों के भरोसे अब शहरवासी पतालडीह पंप खराब पीएचइडी के दो कर्मी दे रहे हैं सेवा सोमवार से आयेंगे प्राइवेट कर्मी देवघर : पीएचइडी (यांत्रिकी) ने अपने दोनों अभियंताओं को नगर निगम से वापस ले लिया है. इनमें से एक का […]

पेयजलापूर्ति पर संकट. पीएचइडी (यांत्रिकी) ने बुला लिये निगम से अपने अभियंता

निगम के दावों के भरोसे अब शहरवासी
पतालडीह पंप खराब
पीएचइडी के दो कर्मी दे रहे हैं सेवा
सोमवार से आयेंगे प्राइवेट कर्मी
देवघर : पीएचइडी (यांत्रिकी) ने अपने दोनों अभियंताओं को नगर निगम से वापस ले लिया है. इनमें से एक का पदस्थापन बरहेट व दूसरे का राजमहल कर दिया गया है. इससे देवघर शहरी क्षेत्र में निगम की पेयजलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. पहले से लचर वाटर सप्लाई की व्यवस्था अब और खराब हो गयी है. दो दिन पहले ही पतालडीह का पंप खराब हो गया है. इस कारण डोमासी पानी टंकी नहीं भर सकी. इससे मंदिर के आसपास के कई मुहल्लों में दो दिनों से पानी नहीं आया.
हालांकि पीएचइडी की ओर से पंप की मरम्मत के लिए दो कर्मी भेजे गये. दोनों शनिवार को मशीन ठीक नहीं कर सके. इसके लिए प्राइवेट कर्मियों से सेवा लेने की कोशिश की गयी. प्राइवेट कर्मियों ने दो दिन बाद आने की बात कही. इससे सबकी निगाह सोमवार पर टिकी हुई हैं. पीएचइडी की ओर से निगम पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए खुद को शहरी जलापूर्ति योजना से किनारा कर लिया गया है. अब अपना सारा समय ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर लगायेंगे. पीएचइडी ने लिखित सूचना निगम को दे दी है.
अभी तैयार नहीं है निगम
पीएचइडी की ओर से लिखित सूचना दी गयी है. फिर भी निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब निगम का पसीना छूट रहा है. पीएचइडी से कुछ समय और मदद देने की मांग कर रहा है. इसके लिए पीएचइडी तैयार नहीं है.
ये इलाके होंगे प्रभावित
पानी टंकी से डोमासी, झौंसागढ़ी, बैद्यनाथ लेन, पं बीएन झा पथ, बिलासी सहित मंदिर के आस-पास के क्षेत्र प्रभावित हो गये हैं.
कहते हैं पीएचइडी एसडीओ
पीएचइडी (यांत्रिकी) एसडीओ रूदल मंडल ने कहा कि निगम अपनी मर्जी के अनुसार पीएचइडी से काम लेना चाहता है. पूरे श्रावणी मेले में खुद काम किया. उस समय पीएचइडी से पूछा तक नहीं. अब खराब होने पर मदद मांग रहा है. हम लोग अपने विभाग के आदेश से बंधे हुए हैं. विभाग ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर ध्यान देने का निर्देश दिया है. हम उसे मानने के लिए बाध्य हैं.
कहते हैं मेयर प्रतिनिधि
मेयर के जल विभाग के प्रतिनिधि मंटू नरौने ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना के लिए निगम व पीएचइडी कोई भी गंभीर नहीं है. दोनों की लड़ाई में शहर की जनता पिस रही है. हम दोनों विभाग से संपर्क कर काम को चालू रखना चाह रहे हैं. शनिवार को प्राइवेट मिस्त्री से काम लेना चाहा, तो भी कोई तैयार नहीं हुआ. सोमवार को समय दिया गया है.
प्राइवेट कर्मियों के भरोसे शहरी जलापूर्ति व्यवस्था
शहरी जलापूर्ति योजना सुचारु रूप से चलाने के लिए निगम प्रशासन अब प्राइवेट कर्मियों पर आश्रित हो गया है. शनिवार को पतालडीह का पंप ठीक करने के लिए प्राइवेट कर्मियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. एक दल तैयार हुआ है, तो उसने सोमवार को मरम्मत का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें