मामले की सूचना पाकर कुंडा थाना की पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि उक्त व्यक्ति के सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी थी. कुंडा थाना की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी हो कि इससे पूर्व बुधवार रात में कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक पर ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंद दिया था.