Advertisement
जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने बदला ठिकाना, अब विदेशों से ऑपरेट कर रहे साइबर क्राइम
जामताड़ा: देश के सभी राज्यों में अच्छे-अच्छे लोगों को निशाना बना चुके जामताड़ा के साइबर अपराधी अब ठगी के धंधे का संचालन विदेशों में बैठकर कर रहे हैं. जामताड़ा में कई राज्यों की पुलिस की लगातार छापेमारी व आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद यहां के साइबर अपराधियों में हड़कंप है. ऐसे में यहां के बड़े […]
जामताड़ा: देश के सभी राज्यों में अच्छे-अच्छे लोगों को निशाना बना चुके जामताड़ा के साइबर अपराधी अब ठगी के धंधे का संचालन विदेशों में बैठकर कर रहे हैं. जामताड़ा में कई राज्यों की पुलिस की लगातार छापेमारी व आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद यहां के साइबर अपराधियों में हड़कंप है. ऐसे में यहां के बड़े साइबर अपराधी विदेशों में शरण लिये हुए है. वहीं से साइबर क्राइम का संचालन कर रहे हैं. साइबर डीएसपी सुमित कुमार का कहना है कि इस बाबत जानकारी मिली है. इस पर काम कर रहे हैं. जानकारों की माने तो नारायणपुर थाना क्षेत्र के तीन से चार बड़े साइबर अपराधी बैंकाक से साइबर क्राइम का संचालन कर रहे हैं.
नाला में बढ़ा साइबर अपराध : करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र के साइबर अपराधी जामताड़ा का नाम कलंकित करने के बाद अब नाला में पांव जमाना शुरू किया है. दो दिन पूर्व ही साइबर अपराधी ने बिंदापाथर के एक दंपती के खाते से 80 हजार की ठगी कर ली थी. कुछ माह पूर्व महाराष्ट्र पुलिस बिंदापाथर से एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार अपने साथे ले गयी है.
लगभग सभी राज्य के पुलिस आ चुकी है जामताड़ा : बता दें कि साइबर क्राइम को लेकर जामताड़ा के करमाटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्य बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, छतीसगढ़, ओड़िशा, अंडमान निकोबार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य की पुलिस विभिन्न गांवों में छापेमारी कर चुकी है.
महिलाएं भी जुटी ठगी में : साइबर क्राइम में महिलाएं भी शामिल होने लगी हैं. कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने काशीटांड़ गांव से पिंकी कुमारी नामक महिला साइबर अारोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्र के अनुसार, अभी भी बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो साइबर क्राइम में शामिल हैंं.
200 से अधिक गिरफ्तारी
जामताड़ा पुलिस द्वारा पिछले एक साल में 200 से अधिक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से लाखों रुपये नकद एवं कई लग्जरी कार, बाइक को भी जब्त किया जा चुका है. डीजीपी के आने के बाद से 34 की गिरफ्तारी हुई है.
नहीं खुल पाया साइबर थाना
अब तक जामताड़ा जिले में साइबर थाना नहीं खुल पाया है. बता दें कि राज्य मुख्यालय से जामताड़ा में एक साइबर डीएसपी, दो साइबर इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति कर दी गयी है. थाना नहीं खुलने से पुलिस को साइबर अपराधी की संपत्ति को जब्त करने में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement