हालांकि, आग कैसे लगी इसका कारण तो मालूम नहीं हुआ. लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि सालों से यह डिपो वीरान पड़ा हुआ है. जहां डिपो की जर्जर गाड़ियां पड़ी हुई है. झाड़ी-जंगल उग आने के अलावा सफाई कर्मियों द्वारा यहां कचरा फेंक दिया जाता है. किसी तरह तरह की सुरक्षा न होने के कारण डिपो का यह स्थल असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
Advertisement
पुराने बस डिपो में लगी आग, अफरातफरी
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह पुराने बस डिपो में आग लग जाने से डिपो में रखी दर्जनों पुरानी बसें अौर जीप धू-धू कर जलने लगी. आग की उठती लपटें देख आसपास के लोग दहशत में आ गये. लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह पुराने बस डिपो में आग लग जाने से डिपो में रखी दर्जनों पुरानी बसें अौर जीप धू-धू कर जलने लगी. आग की उठती लपटें देख आसपास के लोग दहशत में आ गये. लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची अौर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सिगरेट से आग लगने की आशंका : लोगों ने आशंका भी जतायी है कि संभव है असामाजिक तत्वों ने ही जलती सिगरेट का अंश डिपो के अंदर कचरे में फेंक दिया होगा. इसके कारण आग लग गयी होगी, जो धीरे-धीरे पूरे डिपो में फैल गयी. जबकि शहर के बीचो-बीच सूने पड़े इस डिपो में हर रोज असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. बार-बार आग लग जाने के बाद उत्पन्न समस्या को दिखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अोर कोई ठोस पहल किये जाने की अपील की है.
यहां आग लगने की तीसरी घटना : लोगों का कहना है कि एक अोर जहां कचरे के दुर्गंध अौर असामाजिक तत्वों के अड्डा बन जाने से आसपास रहने वाले लोग परेशान होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को इस अोर कार्रवाई किये जाने की जरूरत बतायी है. बतातें चलें कि डिपो में आग लगने की यह घटना तीसरी बार घटित हुई है. मगर प्रशासन की अोर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement