इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृृत्य व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजमहल में मॉडल डिग्री कॉलेज के लिए विधायक अनंत ओझा लंबे समय से प्रयासरत थे. अब गरीबों के बच्चे को भी उच्चस्तरीय शिक्षा अपने घर में ही मिलेगी. उन्होंने विधायक ओझा से कहा कि राजमहल के सुदूरवर्ती व पिछड़े क्षेत्र के वैसे विद्यालय की सूची उपलब्ध करायें, जिसमें 500 से अधिक बच्चे हैं. उस विद्यालय को उच्च विद्यालय व प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा.
मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चिंटू दोराईबुरू, शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा, एसडीपीओ सुनील कुमार आदि थे.