29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने बंद करायी अवैध शराब की बिक्री

गांव व हटिया में शराब बेचने वालों को सामाजिक दंड देने का फैसला सारठ : आये दिन शराब के कारण घर में कलह से परेशान मिश्राडीह गांव की महिलाओं ने जम कर विरोध कर पहले तो गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगवायी उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गांव में लगने वाली हटिया […]

गांव व हटिया में शराब बेचने वालों को सामाजिक दंड देने का फैसला

सारठ : आये दिन शराब के कारण घर में कलह से परेशान मिश्राडीह गांव की महिलाओं ने जम कर विरोध कर पहले तो गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगवायी उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गांव में लगने वाली हटिया से शराब की बिक्री बंद करा दी. केचुवाबांक पंचायत के मिश्राडीह गांव की महिलाओं ने गांव में शुक्रवार को आपस में बैठक कर शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था. महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि गांव व हटिया में जो भी शराब बेचने आयेगा, उसे सामाजिक दंड दिया जायेगा.
शनिवार को महिलाओं ने ग्रामीणों को साथ लेकर हटिया पहुंच कर शराब बेच रहे कई लोगों को हटिया से भगाया. इतना ही नहीं शराब की हंड़िया भी नष्ट कर दी. महिलाओं के साथ पंचायत के आलमीन मिर्जा, देबू पोद्दार, बाउर सदस्य राम कृष्ण मंडल, बापी रोज, दीपक पंडित, चनखू मिर्धा, मोहन यादव, राजीव यादव, पिंकू मिर्धा, प्रदीप यादव, कामदेव यादव, कारू मांझी, कार्तिक मांझी, राजू मांझी समेत स्टार क्लब केचुवाबांक के कई युवा थे.
थाना प्रभारी ने सराहा
थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि समाज की बुराई को हटाने वाली इन महिलाओ से अन्य गांवों की महिलाओं को भी सबक लेना चाहिए. गांव से शराब व अन्य नशे जितने दूर होंगे, समाज उतना ही अच्छा बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें