देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत बसडीहा गांव में एक ध्वस्त मकान के मालिक पर बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा चोरी के केस करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गृहस्वामी इंद्रनारायण कापरी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. गृहस्वामी ने पत्र की प्रतिलिपि डीसी-एसपी को भी दी है और जांच कर न्याय दिलाने की मांग किया है. गृहस्वामी के आवेदन पर वहां के मुखिया सहित ग्राम प्रधान व वार्ड पार्षद ने भी अनुशंसा कर कहा है कि उक्त प्लॉट पर करीब 20 साल पूर्व ही मकान ध्वस्त हो गया है.
ऐसे में बिजली का उपयोग हुआ ही नहीं है. गृहस्वामी के अनुसार वर्ष 1991 में कुटीर ज्योति योजना के तहत उनके पुत्र मनोज कुमार ने बिजली कनेक्शन कच्चे मकान में लेने हेतु विभाग को आवेदन किया था. विभाग द्वारा आधा-अधूरा कनेक्शन दिये जाने व उक्त कच्चा मकान ध्वस्त होने के बाद 1995 में मुखिया-सरपंच के माध्यम से बिजली विपत्र माफ करने हेतु विभाग को आवेदन भी दिया था. अब तक वहां कोई मकान नहीं बना. उक्त स्थल पर घास व पेड़-पौधा उग आया है.
करीब 20 साल से उनका पुत्र मनोज बाहर में रहकर नौकरी कर रहा है. ऐसे में उसके विरुद्ध बिजली चोरी का दर्ज केस मोहनपुर थाना कांड संख्या 305/17 तथ्यहीन व निराधार है. गृहस्वामी का आरोप है कि बिना स्थल निरीक्षण के ही बिजली अभियंता ने उसके पुत्र पर झूठा मुकदमा कर दिया. मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.