29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइओ के वेतन व पेंशन पर रोक लगाने का आदेश

देवघर : सेशन जज चार लोलार्क दुबे की अदालत ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के तत्कालीन आइअो शिव कुमार पाठक का वेतन व पेंशन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कई बार नोटिस भेज कर सेशन केस नंबर 47 (ए)/2006 स्टेट बनाम महेश पासी व अन्य के केस में गवाह देने का आदेश […]

देवघर : सेशन जज चार लोलार्क दुबे की अदालत ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के तत्कालीन आइअो शिव कुमार पाठक का वेतन व पेंशन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कई बार नोटिस भेज कर सेशन केस नंबर 47 (ए)/2006 स्टेट बनाम महेश पासी व अन्य के केस में गवाह देने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट ने शिकंजा कसते उक्त आदेश दिया है. पुलिस महानिदेशक रांची को निर्देशित किया है कि जब तक आइओ शिव कुमार पाठक इस मामले में आकर गवाही नहीं देते हैं

उनके वेतन पर रोक लगायी जाये. अगर वे रिटायर्ड हो गये हैं, तो उनके पेंशन पर रोक लगा दी जाये. यह मामला हत्या का है जिसका ट्रायल विगत 12 साल से चला आ रहा है. केस में अन्य गवाहों ने न्यायालय में साक्ष्य दे चुके हैं, सिर्फ आइओ की गवाही के चलते मामला लंबित है व आरोपितों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.

क्या है घटना : यह घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुनसिया के पास सात दिसंबर 2005 को घटी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तुलसी पासी को अारोपितों ने पुराने विवाद के चलते लाठी व रड के प्रहार से गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था, जिससे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी सलखी देवी के बयान पर मोहनपुर थाना में कांड संख्या 245/2005 दर्ज कर भादवि की धारा 302, 34 लगायी गयी है. मामले की सुनवाई उक्त अदालत में विचाराधीन है. अगली तिथि सुनवाई के लिए 28 नवंबर को रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें