कार्रवाई. पीड़ित युवती के बयान पर दो के खिलाफ
हथिदह के पास ट्रेन से फेंकने का मामला
सारठ : बुधवार को सारठ से अपहृत खैरून निशा के बयान पर सारठ थाना में मनोज मंडल व रंजीत मंडल पर अपहरण व जान से मारने की कोशिश करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने सारठ पुलिस को बताया कि वह करौ थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव की रहने वाली हैं. मकदूम बाबा की मजार पर हाजिरी लगाने के लिये पिछले 12 से दिनों से सारठ में थी.
रोज की तरह स्नान करने अजय नदी मे गयी थी कि कर्बला के पास बोलेरो में जबरन उसके ही गांव के मनोज मंडल व रंजीत मंडल ने बैठा लिया. उसके विरोध करने पर उन लोगों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया,
जिससे वह बेहोश हो गयी. एक बार होश भी आया तो दोबारा उन लोगो ने बेहोश कर दिया. तीसरी बार जब होश आया तो अपने को ट्रेन मे पाया. फिर बेहोशी की हालत में उन लोगों ने हथिदह के पास चलती ट्रेन से फेंक दिया. होश आया तो जीआरपी उसका इलाज करा रही थी.
