इसकी सूचना मिलने पर पहुुंची पुलिस भी उन्हें नहीं रोक पायी. घटना के बाद से घाघरा गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी है. जानकारी के अनुसार, घाघरा मौजा में 12 एकड़ जमीन पर विवाद चल रहा है. इस क्रम में मंगलवार शाम करीब चार बजे दुमका, जामताड़ा व गोड्डा से करीब पांच सौ की संख्या में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले लोग परंपरागत हथियार से लैस होकर घाघरा गांव पहुंचे. सभी लोग पहले विवादित जमीन पर लगी धान की फसल को काट ली. उसके बाद नारेबाजी करते हुए घाघरा मोड़ के पास ईंट से निर्मित मकान को 15 मिनट के अंदर ढहा दिया. इसकी सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना से एएसआइ विश्वनाथ सिंह व बिनोद राय पहुंचे. पुलिस ने उग्र लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया, बावजूद लोगों ने मकान को पूरी तरह ढहा कर समतल कर दिया.
Advertisement
मेलरों ने ढाहा घर व काट ली फसल, 12 एकड़ जमीन का विवाद 15 मिनट में ही सलटाया
देवघर: मोहनपुर के घाघरा गांव में 12 एकड़ जमीन का विवाद मेलरों ने परंपरागत हथियार के बल पर 15 मिनट में ही सलटा दिया. मंगलवार को मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले परंपरागत हथियार से लैस होकर मोहनपुर के घाघरा गांव पहुंचे सैकड़ों लोगों ने धान की फसल काट ली तथा मकान को […]
देवघर: मोहनपुर के घाघरा गांव में 12 एकड़ जमीन का विवाद मेलरों ने परंपरागत हथियार के बल पर 15 मिनट में ही सलटा दिया. मंगलवार को मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले परंपरागत हथियार से लैस होकर मोहनपुर के घाघरा गांव पहुंचे सैकड़ों लोगों ने धान की फसल काट ली तथा मकान को ढहा दिया.
12 एकड़ भूमि पर चल रहा है विवाद : इसका नेतृत्व कर रहे मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर ने बताया कि घाघरा मौजा में सांझो सिंह की 12 एकड़ रैयती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. विरोध करने पर सांझो सिंह को मार कर हाथ तोड़ दिया गया. एफआइआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. सांझो सिंह ने मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के पास गुहार लगायी, उसके बाद मोरचा ने एक किसान को हक दिलाने के लिए यह कदम उठाया.
घाघरा मामले में द्वितीय पक्ष की सूचना पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. द्वितीय पक्ष द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद कानून को हाथ में लेने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है.
दीपक कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement