19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हों

देवघर: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा देश के 23 प्रांत व नेपाल में संगठित रूप से सशक्त संगठन के रूप में उभर रहा है. महासभा का एक मात्र उद्देश्य फिरकापरस्ती तोड़ना है. उन्होंने कहा कि सभी मिल कर समय और परिस्थिति में तालमेल बैठा कर समाज को नयी दिशा दें. उक्त बातें महासभा महिला प्रकोष्ठ […]

देवघर: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा देश के 23 प्रांत व नेपाल में संगठित रूप से सशक्त संगठन के रूप में उभर रहा है. महासभा का एक मात्र उद्देश्य फिरकापरस्ती तोड़ना है. उन्होंने कहा कि सभी मिल कर समय और परिस्थिति में तालमेल बैठा कर समाज को नयी दिशा दें. उक्त बातें महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष लताऋषि चंद्राकर ने प्रेस से कही.

वह पटेल जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने छत्तीसगढ़ से देवघर आयी थीं. उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच समाज के लोगों में रोटी-बेटी व रोजी-रोटी का नाता जोड़ें. जब एक दूसरे से जुड़ाव होगा, तो यह संगठन देश भर में सशक्त होगा.

आर्थिक रूप से सबल हों महिलाएं : श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि समाज की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काफी काम महासंघ की पहल से हुए हैं. लगभग सात-आठ प्रांत की महिलाएं कपड़ा व्यवसाय से जुड़ कर आर्थिक रूप से सबल हुई हैं. झारखंड में महिलाओं के बीच जागरुकता आयी है. यहां की महिलाएं भी सशक्त हों. पंचायतीराज में 50 फीसदी आरक्षण है, तो हम क्यों पीछे हैं. समाज की महिलाओं से अपील करते हैं कि प्रतिभा है तो घर की चहारदीवारी से बाहर निकलें.
नशामुक्त समाज बनायें
उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियां को दूर करना महासंघ का मुख्य लक्ष्य है. इस दिशा में काफी काम हुए हैं. महासंघ के बैनर तले सामूहिक रूप से एक सौ बेटियों का आदर्श विवाह गुजरात के अच्छे घरों में बिना दहेज कराया है. नशामुक्त समाज बनाने में महिलाएं अहम रोल निभा सकती हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. संगठित होकर हमें नशाखोरों का विरोध करें, ऐसे लोगों को खदेड़ें. इस अवसर पर उनके साथ रिना देवी, संजय राव व विशेश्वर राव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें