निर्णय लिया गया कि जिले के चिह्नित 171 स्कूलों में कक्षा तीन, पांच एवं आठ के बच्चों का नेशनल एचीवमेंट सर्वे की परीक्षा 13 नवंबर को होगी. परीक्षा में पूछे गये सवालों का जवाब ओएमआर सीट पर देना होगा.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु विद्यार्थी, डायट कॉलेज के प्रशिक्षु विद्यार्थी, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक लगाये जायेंगे. परीक्षा में 61-61 स्कूलों में कक्षा तीन एवं पांचवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे. जबकि 49 स्कूलों में कक्षा आठवीं के बच्चे शामिल होंगे. जिला मॉनिटरिंग कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर, प्राचार्य डायट, बीइइओ मोहनपुर, बीआरपी मोहनपुर व देवघर एवं सीआरपी देवघर शामिल