करौं : करौं प्रखंड के बसकुपी व गोसुवा शिव मंदिर में प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने विवाह भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षा थी कि शिव धाम में विवाह भवन बने, ताकि शादी-विवाह में स्थानीय लोगों को परेशानी न हो. कहा कि आने वाले दिनों में कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा.
कहा कि लालगढ़ से बसकुपी सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. सगरभंगा श्रम विभाग के सौ बेड के अस्पताल निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा. इस अवसर पर जिप सदस्य बलवीर राय, बीस सूत्री अध्यक्ष ललन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडेय, दिलीप यादव, सचिन राय, अशोक यादव, संजय गुप्ता, पवन मंडल, अरुण राय, बद्री मंडल, जमशेद अंसारी, शालीग्राम राय, कामेश्वर यादव, राहुल चौधरी, अमित उपाध्याय, हरिकिशन कोल, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे.