नगर पर्षद की ओर से अध्यक्ष संजय यादव व कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ संतोष कुमार सिंह ने छठ घाटों की सफाई का जायजा लिया. समाजसेवी किशन बथवाल ने श्रम दान कर छठ घाट पर बांस का पुल व कलवर्ट का निर्माण कराया गया. व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. सफाई के लिए मजदूर लगाये गये हैं.
Advertisement
आस्था: घाटों की सफाई शुरू, नारियल, मौसमी फलों व पूजा सामग्री का सज गया बाजार, छठ महापर्व की शुरुआत कल से
मधुपुर: सूर्य उपासना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में छठ घाटों की सफाई की जा रही है. शहर के पंचमंदिर स्थित झील तालाब छठ घाट का अधिकारियों ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द सफाई करने का निर्देश दिया. नगर पर्षद की […]
मधुपुर: सूर्य उपासना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में छठ घाटों की सफाई की जा रही है. शहर के पंचमंदिर स्थित झील तालाब छठ घाट का अधिकारियों ने निरीक्षण कर जल्द से जल्द सफाई करने का निर्देश दिया.
वहीं, महापर्व छठ को लेकर सूप-डाला की खरीदारी प्रारंभ हो गयी है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, डालमियां कूप, थाना रोड, स्टेशन रोड इलाके में फलों की बड़ी-बड़ी दुकानें लगायी गयी हैं. फल दुकानदार भी छठ की तैयारी में जुटे हुए हैं. छठ में पूजा के लिए विशेष रूप से फलों की दुकान लगायी जा रही है. ग्रामीणों क्षेत्रों में तालाबों व नदियों को भी साफ कर घाट को तैयार कर लिया गया है. इधर बाजारों में छठ गीत बजने लगे हैं. पर्व को लेकर चारों ओर वातावरण भक्तिमय हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement