760 आदिवासियों को धोती व गमछा देकर किया सम्मानित
Advertisement
आदिवासी गांवों का तेजी से होगा विकास : रणधीर
760 आदिवासियों को धोती व गमछा देकर किया सम्मानित सहरजोरी में सारठ विधानसभा स्तरीय आदिवासी सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन नगाड़ा लेकर पहुंचे लोग चितरा : चितरा के सहरजोरी स्थित मैदान में सारठ स्तरीय आदिवासी सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया. इसमें विधानसभा क्षेत्र के हजारों आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग […]
सहरजोरी में सारठ विधानसभा स्तरीय आदिवासी सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन
नगाड़ा लेकर पहुंचे लोग
चितरा : चितरा के सहरजोरी स्थित मैदान में सारठ स्तरीय आदिवासी सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया. इसमें विधानसभा क्षेत्र के हजारों आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग लिया. पहुंचे लोगों ने नगाड़ा व बांसुरी बजा कर मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक कभी किसी ने आदिवासियों का सम्मान समारोह पूर्वक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भोले-भाले आदिवासियों को बहला फुसला कर उनका वोट लेने का काम किया गया है. पहली बार उनके द्वारा आदिवासियों के प्रमुख को सम्मानित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज कर दी गयी है. इससे सभी वर्ग के लोग काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों को हर तरह की सुविधा प्रदान कर रही है. क्षेत्र के सभी आदिवासी गांवों का विकास तेजी से किया जा रहा है. जहां विकास का काम नहीं हुआ है, उन गांवों की सूची तैयार की जा रही है. आने वाले दिनों में सभी प्रकार के विकास कार्य कराये जायेंगे. साथ ही सरकार के विकास कार्यों के बारे में भी बताया. इसके अलावा सम्मान समारोह में विधानसभा क्षेत्र के 176 आदिवासी गांवों के 760 मांझी हड़ाम, जगमांझी, गुड़ेक, पौराणिक व नैकी को धोती व गमछा देकर सम्मानित किया गया. बैठक में आदिवासियों को संबोधित करते हुए दुमका से आयीं शर्मिला सोरेन, पालोजोरी प्रमुख सीताराम टुडू, मुखिया रणजीत बास्की, मुखिया प्रतिनिधि सुशील सोरेन, सीताराम किस्कू, मदन कोल, दर्शन किस्कू, लश्कर, ओबी लाल सोरेन, रमेश टुडू, राजू चैड़े, हेमलाल हेंब्रम, सरना धर्म गुरु कर्मचारी मुर्मू, अविनाश सोरेन, अनिल मुर्मू आदि ने संबोधन करते हुए कहा कि सारठ विधायक रणधीर सिंह विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष हैं. इन्होंने पूरे क्षेत्र का इतना विकास किया है कि आने वाले दिनों में विपक्षी नेताओं को विकास का मुद्दा ही नहीं मिलेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, विष्णु प्रसाद राय, चांदो मंडल, संजय महतो, जितेन मंडल, गुड्डू सिंह, रणवीर सिंह, मुखिया दिलीप भोक्ता समेत बड़ी संख्या में लोग सम्मेलन में उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement