पीएनबी के खाते से तीन लाख की हुई थी अवैध निकासी
Advertisement
साइबर ठगों की तलाश में घोरमारा पहुंची जमशेदपुर की पुलिस
पीएनबी के खाते से तीन लाख की हुई थी अवैध निकासी देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठग की तलाश में शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस पहुंची. इस दौरान जमशेदपुर पुलिस ने घोरमारा नीचे टोला समेत घोरमारा रेलवे स्टेशन के आसपास छानबीन की व कई लोगों से पूछताछ की. हालांकि पुलिस […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठग की तलाश में शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस पहुंची. इस दौरान जमशेदपुर पुलिस ने घोरमारा नीचे टोला समेत घोरमारा रेलवे स्टेशन के आसपास छानबीन की व कई लोगों से पूछताछ की. हालांकि पुलिस के हाथ उक्त साइबर ठग देर शाम तक नहीं आया. जमशेदपुर पुलिस को पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते से तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में उक्त युवक की तलाश है.
साइबर ठग ने एक सरकारी पदाधिकारी के बैंक खाते से पैसे की निकासी कर दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक मजदूर के बैंक खाते में पैसे का ट्रांसफर कर लिया, उसके बाद उक्त मजदूर के कार्ड से पैसे की निकासी किस्तों में कर ली है. इस ठगी में जिस मजदूर के आइडी व कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, पुलिस उसकी तलाश में भी रामगढ़ निकल गयी है.
घोरमारा नीचे टोला निवासी उक्त साइबर ठग देवघर में किराये के मकान पर रहकर पढ़ाई करता है व घोरमारा स्टेशन के आसपास रोज ठगी करने अपने गिरोह के साथ पहुंचता है. बताया जाता है जमशेदपुर पुलिस उक्त युवक का दुमका रोड में निर्माणाधीन होटल भी छानबीन में पहुंची व फोटोग्राफी कर लौट गयी है.
राजा व पांड़या को तलाश रही हजारीबाग पुलिस : इधर, हजारीबाग पुलिस ने भी मोहनपुर पुलिस से बांझी गांव के राजा व पांड़या नामक युवक की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा है. दो वर्ष पूर्व हजारीबाग पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में घोरमारा से गिरफ्तार गौतम मंडल के स्वीकारोक्ति बयान में बांझी के राजा समेत घोरमारा के 15 नामों का खुलासा हुआ था. हजारीबाग पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में जो स्वीकारोक्ति बयान प्रस्तुत किया है, उसमें राजा का नाम शामिल है. पुलिस को जांच में घोरमारा बाजार निवासी पांडया नामक युवक के बारे में भी पता चला है. हजारीबाग पुलिस दोनों को तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement