Advertisement
कंचन के भाई पंकज को पूछताछ के लिए किया गया गिरफ्तार
नावाडीह : नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो में नकली विदेशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्टरी पकड़ी गयी है. एसपी वाइएस रमेश के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे छापामारी कर 14 पेटी विदेशी नकली शराब और शराब बनाने का अन्य सामान जब्त किया. फैक्टरी कंचन त्रिगुणयात के घर पर चल […]
नावाडीह : नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो में नकली विदेशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्टरी पकड़ी गयी है. एसपी वाइएस रमेश के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे छापामारी कर 14 पेटी विदेशी नकली शराब और शराब बनाने का अन्य सामान जब्त किया. फैक्टरी कंचन त्रिगुणयात के घर पर चल रही थी.
फैक्टरी संचालक घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने उसके छोटे भाई पंकज त्रिगुणयात ऊर्फ छोटू को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. उसे उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जायेगा. छापामारी टीम में नावाडीह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक कालीचरण सुडी, अनिल कुमार सिंह, आरएन प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार आदि शामिल थे. जब्त शराब की बोतलों पर सेल ऑन ओनली हरियाणा लिखा हुआ है.
क्या-क्या जब्त हुआ
14 पेटी नकली विदेशी शराब
आठ पेटी खाली शराब की बोतलें
20 लीटर की कच्चा शराब
एक जार केमिकल
20 खाली कार्टून
शराब की बोतलों का ढक्कन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement