29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर बैंक डकैती का मुख्य सरगना सुनील गिरफ्तार

देवघर/मधुपुर: देवघर के आजाद चौक के निकट स्थित यूनाइटेड बैंक शाखा से 55 लाख की डकैती व एसबीआइ पीबी शाखा से 16.87 लाख डकैती कांड के मुख्य सरगना सुनील दास को पुलिस के विशेष छापेमारी दल ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे मारगोमुंडा थाना में लाकर […]

देवघर/मधुपुर: देवघर के आजाद चौक के निकट स्थित यूनाइटेड बैंक शाखा से 55 लाख की डकैती व एसबीआइ पीबी शाखा से 16.87 लाख डकैती कांड के मुख्य सरगना सुनील दास को पुलिस के विशेष छापेमारी दल ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे मारगोमुंडा थाना में लाकर रखा गया है. पूरे मामले में पुलिस गोपनीयता बरत रही है. सुनील की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना में एसपी ए विजयालक्ष्मी, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार रात भर सुनील से पूछताछ की. पुलिस के सामने सुनील ने दोनों बैंक डकैती मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए काफी कुछ खुलासे भी किये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार समेत अन्य कुछ सामान आदि की बरामदगी भी की है. उम्मीद है कि इस मामले में पुलिस बहुत जल्द प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगी.

विशेष टीम गयी थी गिरफ्तारी करने : सूत्रों पर भरोसा करें तो बैंक लूटकांड के बाद से ही पुलिस सुनील दास को दबोचने के फिराक में थी. यूनाइटेड बैंक डकैती कांड के रुपयाें की बरामदगी के दौरान ही पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा से सुनील पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हुआ था. बावजूद पुलिस ने उसके पीछे अपना जाल फैला कर रखी थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैंक डकैती कांडों का सरगना सुनील पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में छिप कर रह रहा है.
इसके बाद पांच अक्तूबर को ही विशेष छापेमारी टीम वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वर्द्धमान भेजा गया. उक्त टीम में नगर थाना के दो पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. दो दिनों तक छापेमारी टीम के सदस्यों ने वहां रहकर सुनील की फोटो के साथ मुहल्ले-मुहल्ले छान मारा और उसे दबोच लाने में सफलता हासिल की. सुनील ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा पुलिस के सामने कर दिया है. बताते चलें कि यूनाइटेड बैंक डकैती कांड के 55 लाख रुपयों में 51 लाख रुपये पुलिस की छापेमारी टीम ने घटना के तीसरे दिन ही बरामद किया था और कांड के चार आरोपितों को भी दबोचा था. सुनील की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने अधिकारिक पुष्टि से इनकार करते हुए कहा कि हो जायेगा तो सबकुछ जानकारी दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें