Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना : सभी वार्डों में कराया गया सामूहिक गृह-प्रवेश, शहर के गरीबों काे मिला आशियाना
देवघर: गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के 2004 गरीबों को मकान का मालिकाना हक सौंपा गया. वार्ड संख्या आठ स्थित चंदाजोरी में गृह प्रवेश दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया. इस वार्ड में 122 लाभुकों को आवास सौंपा गया. इससे पहले विधायक नारायण दास, डिप्टी मेयर नीतू देवी, […]
देवघर: गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के 2004 गरीबों को मकान का मालिकाना हक सौंपा गया. वार्ड संख्या आठ स्थित चंदाजोरी में गृह प्रवेश दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया. इस वार्ड में 122 लाभुकों को आवास सौंपा गया. इससे पहले विधायक नारायण दास, डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने फीता काट कर गरीबों को गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन, पार्षद रीता चौरसिया, पूर्व पार्षद सचिन चरण मिश्र, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.
अतिथियों ने कहा
विधायक नारायण दास ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों का दर्द जानते हैं, इसलिए गरीबों को छत मुहैया कराने की सोची. बहुत ही कम समय में योजना को आवश्यक रूप से लागू किया गया. इसी का परिणाम है कि आज गरीबों का अपना मकान मिल पाया.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि निगम ने बहुत ही कम समय में काम को पूरा किया है. इस दौरान श्रावणी मेला व भादो मेला भी रहा. सफाई, बिजली व पानी का दायित्व निगम पर रहता है. नगर आयुक्त सहित जनप्रतिनिधियों के प्रयास से यह संभव हो पाया है.
डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि पीएम आवास योजना को धरातल पर उतारना मुश्किल काम था. इसे पार्षदों, नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर के सहयोग से धरातल पर उताया गया. नगर निगम ने विधिवत मकान का मालिकाना हक सौंपा. यह कार्यक्रम हरेक वार्ड में हुआ.
नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी के प्रयास से काम समय में गरीबों के आवास का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. इसमें निगम कर्मियों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया. सभी के सहयोग से पूरी योजना को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement