अब धीरे-धीरे बीबीएनएल बॉक्स भी बेकार हो रहे हैं. बैटरी भी खराब होने लगी हैं. इस योजना के तहत पंचायत सचिवालय स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्रामीणों को वाइ-फाई की सेवा देनी थी. इसमें इंटरनेट की स्पीड 512 केबी तक निर्धारित थी. गांवों में वाइ-फाइ का दायरा करीब एक किलोमीटर का होगा. कोई भी व्यक्ति इन परिधि के भीतर विशेष छूट के साथ वाइ-फाइ का कनेक्शन लेकर इंटरनेट की सेवाएं पा सकेगा.
Advertisement
कैसे बनेंगे डिजिटल गांव : खराब हो रहीं मशीनें व बैटरियां, अटकी पड़ी है योजना, गांवों को वाइ-फाइ चौपाल सेवा का इंतजार
देवघर: डिजिटल इंडिया के तहत हर पंचायत को वाइ-फाइ बनाने की पहल शुरू हुई थी. अप्रैल 2017 में ही देवघर जिले की 194 पंचायतों में वाइ-फाइ चौपाल सेवा शुरू करने की योजना थी. इसके तहत भारत ब्रॉडबेंड नेटवर्क लिमिटेड ने सभी 194 पंचायत सचिवालयों को हाइ-स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाये हैं. […]
देवघर: डिजिटल इंडिया के तहत हर पंचायत को वाइ-फाइ बनाने की पहल शुरू हुई थी. अप्रैल 2017 में ही देवघर जिले की 194 पंचायतों में वाइ-फाइ चौपाल सेवा शुरू करने की योजना थी. इसके तहत भारत ब्रॉडबेंड नेटवर्क लिमिटेड ने सभी 194 पंचायत सचिवालयों को हाइ-स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाये हैं. जिले में अब तक 44 पंचायतों में वाइ-फाइ चौपाल के लिए बीबीएनएल बॉक्स लगाया गया है. लेकिन 44 पंचायतों में एक भी पंचायत में वाइ-फाइ सेवा चालू नहीं हुई है.
स्कूलों व कॉलेजों में देनी थी फ्री वाइ-फाइ सेवा : वाइ-फाइ चौपाल के तहत सीएससी से एक किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व सरकारी दफ्तरों में एक वर्ष तक फ्री वाइ-फाइ सेवा देनी थी. छात्रों को पहले वर्ष नि:शुल्क व अगले कुछ वर्षों में निर्धारित शुल्क के साथ सेवा मिलनी थी. इसके साथ ही प्रज्ञा केंद्रों के जरिये टेली मेडिसीन सेवा के तहत बड़े अस्पतालों से मरीजों को डॉक्टरों की सलाह, पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, किसानों को इ-पशु चिकित्सा, ऑनलाइन फसल समस्या समाधान, इ-डाक सेवा, इ-विद्यालय व प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन को मजबूती देने की योजना है.
नया चितकाठ में बेकार हो रहा बीबीएनएल बॉक्स
मोहनपुर प्रखंड स्थित नया चितकाठ पंचायत सचिवालय के प्रज्ञा केंद्र सह सीएससी में अप्रैल में ही बीबीएल ने ऑप्टिकल फाइवर बिछाकर बॉक्स लगाया था. जिसके तहत वाइ-फाइ सर्विस एक किलोमीटर तक शुरू होनी थी. लेकिन अब तक वाइ-फाई सर्विस चालू नहीं हो पायी है. नया चितकाठ के प्रज्ञा केंद्र संचालक रामरेख यादव ने बताया कि बीएसएनएल के स्तर से ही वाइ-फाइ शुरू नहीं हुई है. अब स्थिति यह है कि मशीन व बैटरी भी धीरे-धीरे खराब हो रही है. अगर सेवा चालू हो जायेगी, तो गांवों में सबसे अधिक छात्राें को सुविधा मिलेगी.
कहते हैं इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
देवघर के इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी 194 पंचायत सचिवालयों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ दिया गया है. 44 पंचायतों में इंटरनेट सेवा चालू कर दी गयी है. रोड कटिंग की वजह से केबल अक्सर कटने की समस्या आ रही है. कई अन्य तकनीकी कारण भी हैं. तकनीकी समस्या हल की जा रही है. अगले माह तक सभी पंचायतों में हाइ-स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल कर
दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement