8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी जी के विचारों से मिलेगी सही राह : भाेक्ता

चितरा/मधुपुर: गांधी जी के विचारों से ही समाज को सही रास्ते पर ले जाया जा सकता है. उक्त बातें पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने चितरा स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि आज इंसान इंसान नहीं रह गया है. समाज में अापराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. […]

चितरा/मधुपुर: गांधी जी के विचारों से ही समाज को सही रास्ते पर ले जाया जा सकता है. उक्त बातें पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने चितरा स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि आज इंसान इंसान नहीं रह गया है. समाज में अापराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं.

जिस गंदगी तक हमलोग पहुंच चुके हैं वहां वापसी का रास्ता सिर्फ गांधी जी की विचारधारा ही है. समाज को आज भी गांधी जी आवश्यकता है. गांधी जी को कोई नहीं मिटा सकता. इस मौके पर अशोक चौधरी, सरयू मंडल, राजेश राय, राममोहन चौधरी, युगल किशोर राय, रवि सिंह, सतीश सिंह, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

मधुपुर प्रतिनिधि के अनुसार : शहर के गांधी चौक पर समाज सेवियों की ओर से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. उपस्थित लोगों ने गांधी जी के उद्देश्यों को बतलाया. सत्य की राह पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अवनि भूषण, कुंदन भगत, श्रीकिशुन, जियाउल हक, मुन्ना सिंह चावला, सीमांत, धर्मेंद्र आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनायी गयी : स्थानीय राहुल अध्ययन केंद्र में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दोनों विभूतियों की तस्वीर माल्यार्पण किया. मौके पर धनंजय प्रसाद ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह के माध्यम से देश को एक नयी दिशा देने का सार्थक प्रयास किया. जरूरत है गांधी जी के विचारों को धरातल पर उतारने की. मौके पर निसार, सुखदेव, बसंत, सुधीर आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर शहर के गांधी चौक पर भाजपा महिला मोर्चा ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर महिला नगर मोर्चा की अध्यक्ष मालती सिन्हा ने कहा कि गांधी जी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया. आज के दिन सफाई कर उनकी जयंती मनाने की जरूरत है. तभी उनके सपने सकार हो सकते है. इस अवसर पर प्रेमा गुप्ता, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, सुनीता जायसवाल, सुचेता घोष, जानकी देवी, दयवंती देवी, मंजु देवी, सबीता देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel