मधुपुर : थाना क्षेत्र के रूपाबाद के निकट यात्रियों से भरा ऑटो पलट जाने से सुरेंद्र ठाकुर (45) की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी-जमुनियाटांड़ से ऑटो रिजर्व कर 10-12 व्यक्ति पूजा करने के लिए बुधवार की रात को पाथरोल काली मंदिर आ रहे थे. ये सभी गुरुवार की सुबह पूजा कर बकरे की बली देते. इसी क्रम में पाथरोल पहुंचने से कुछ ही दूरी पूर्व घुमाव के पास ऑटो पलट गया. जिसमें घटना स्थल पर ही सुरेंद्र की मौत हो गयी.
वहीं मंजू देवी, मीना देवी, बसंती देवी के अलावा 17 वर्षीय चंपा कुमारी व कलावती कुमारी और 4 वर्षीय फूल कुमारी आदि घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो चालक अपना वाहन व बली के लिए ला रहे बकरे लेकर वहां से भाग निकले. काफी देर के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी लोग मधुपुर पहुंचे और घायलों का इलाज कराया. घटना के संबंध में मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.