29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की पहल के बाद रक्तदान के लिए आगे आ रहे लोग, भाजयुमो ने किया 52 यूनिट रक्तदान

देवघर: ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए विभिन्न संगठन रक्तदान के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. प्रभात खबर ने खबर के माध्यम से संस्थाओं, संगठनों व आम लोगों ने रक्तदान की अपील की थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्तदान के लिये आगे आये. रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड […]

देवघर: ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए विभिन्न संगठन रक्तदान के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. प्रभात खबर ने खबर के माध्यम से संस्थाओं, संगठनों व आम लोगों ने रक्तदान की अपील की थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्तदान के लिये आगे आये. रविवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भाजयुमो के बैनर तले रक्तदान शिविर लगाया गया.

इसमें भाजयुमो के नेता-कार्यकर्ताओं द्वारा 52 यूनिट का रक्तदान किया गया. इस रक्तदान शिविर में 24 भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पहली बार रक्तदान किया. जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, जिला मंत्री सुमन सिंह, अतुल सिंह, चंदन साह, अजीत वर्णवाल, गौरव साह, अजीत अग्रहरि, गौतम वर्मन, कुंदन झा, दीपक केसरी, संजीव झा, मनीष सिंह, संजय वर्मा, कौशल सिंह, अंकुर जायसवाल, अभिजीत सिंह, कुमार विकास, आनंद केसरी, धनराज सिंह, दीपक यदुवंशी, सुभाष यादव, सूरज चंद्रवंशी व अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें