29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: छह हजार जरूरतमंद काट रहे चक्कर, आठ महीने से पेंशन नहीं

सारवां: सारवां व सोनारायठाढ़ी के वृद्ध, विधवा व नि:शक्त पेंशनधारियों को पिछले आठ महीने से पेंशन नहीं मिला है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम से पहले पेंशन नहीं मिलने के कारण अब जरूरतमंदों का त्योहार फीका पड़ सकता है. जब से पेंशनधारियों को अपना खाता पोस्ट ऑफिस से बैंक में खोलने का निर्देश दिया गया, तब […]

सारवां: सारवां व सोनारायठाढ़ी के वृद्ध, विधवा व नि:शक्त पेंशनधारियों को पिछले आठ महीने से पेंशन नहीं मिला है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम से पहले पेंशन नहीं मिलने के कारण अब जरूरतमंदों का त्योहार फीका पड़ सकता है. जब से पेंशनधारियों को अपना खाता पोस्ट ऑफिस से बैंक में खोलने का निर्देश दिया गया, तब से ही विभागीय पेच व कार्यप्रणाली के पेच में पेंशन अटक गया है.
पेंशनधारियों ने कहा
अपनी समस्या लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंची गुलाबी देव्या ने बताया कि आठ महीने पहले ही बैंक में खाता खोल कर पासबुक मांगा गया. सारे जरूरी कागजात जमा भी कर दिये पर पेंशन चालू नहीं हुआ. दूसरे लाभुक कार्तिक पांडेय ने कहा नि:शक्तों के लिए पेंशन ही सहारा है, वो भी महीनों से बंद है. कागजात जमा करने के बाद भी मामला कहां फंसा नहीं मालूम. अब पर्व कैसे मनायेंगे. कुछ यही बात दुर्गा पूजा, कैलाश मालकार, कृष्णमोहन पत्रलेख, कन्हैया पांडेय, ललिता देव्या, साधु महतो, पवन सिंह, पलटन झा, झारी महतो आदि ने कहा कि पहले कहा कि कभी प्रखंड कार्यालय तो कभी बैंक का चक्कर काटते-काटते थक गये, पर कोई सटीक जवाब नहीं मिल रहा.
इतने की अटकी पेंशन
अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सारवां प्रखंड के कुशमाहा में 351, जियाखाड़ा में 372, डकाय में 189, डहुवा में 288, दोंदिया में 282, नारंगी में 193, पहारिया में 457, बंदाजोरी में 271, वनवरिया में 255, भंडारो में 365, रक्ति में 169, लखारिया में 269 पुराने पेंशनधारी हैं, जिन्हें पेंशन दिया जाता था. आठ महीने से इनका पेंशन बंद पड़ा है. विधवा पेंशन के लिए 524 की सूची ऑनलाइन के लिए भेजी गयी जो अबतक नहीं हो सका. नये लोगों के पेंशन की स्वीकृति के लिये लगभग 400 प्रतीक्षा में हैं. जो प्रति दिन प्रखंड का चक्कर लगाने की दिनचर्या पेंशन की आस में लगा रहे हैं.
कहते हैं सीओ
सारवां सोनारायठाढ़ी में छह हजार पेंशनधारी हैं. किस कारण से उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा, इसकी जांच करायी जायेगी. इसके लिए सभी मुखिया से सहयोग की अपील की गयी है. पंचायत के पेंशनधारियों के बैंक एकाउंट नंबर, आधार नंबर पेंशनधारी लाभुक का सर्वे कर दें. कल्याण विभाग में इसकी जांच करा आॅनलाइन कराया जायेगा. रूका हुआ पेंशन चालू कराया जायेगा .
रविकिशोर राम, सीओ, सारवां अंचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें