कुशमिल जलापूर्ति योजना को मिली मंजूरी, श्रम मंत्री का जताया आभार
Advertisement
15 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
कुशमिल जलापूर्ति योजना को मिली मंजूरी, श्रम मंत्री का जताया आभार योजना के तहत कुशमिल तथा विशुचक में जलमीनार का होगा निर्माण अगले कैबिनेट में मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना सहित मारगोमुंडा, करौं, बुढ़ई व देवीपुर जलापूर्ति योजना को मिल जायेगी मंजूरी सभी योजनाओं का डीपीआर बन कर तैयार, प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेजी गयी फाइल […]
योजना के तहत कुशमिल तथा विशुचक में जलमीनार का होगा निर्माण
अगले कैबिनेट में मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना सहित मारगोमुंडा, करौं, बुढ़ई व देवीपुर जलापूर्ति योजना को मिल जायेगी मंजूरी
सभी योजनाओं का डीपीआर बन कर तैयार, प्रशासनिक मंजूरी के लिए भेजी गयी फाइल
देवघर : गरमी से पहले देवघर प्रखंड के कुशमिल सहित आसपास के 15 गांवों में लोगों के घरों तक पानी पहुंचने लगेगा. कैबिनेट से 8.13 करोड़ की लागत से बननेवाले कुशमिल ग्रामीण जलापूर्ति योजना को मंजूरी मिल गयी है. सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. गुरुवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण श्रम नियोजन मंत्री राज परिवार के देवघर स्थित आवास पर पहुंचे और उनका आभार जताया.
ग्रामीणों ने कहा कि इस योजना के चालू हो जाने से 15 गांवों की पेयजल समस्या दूर हो जायेगी. योजना के तहत एक कुशमिल तथा दूसरा विशुचक में जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. इससे उक्त दोनों गांवों के अलावा शंकरीगली, पैनी, विशनपुरा, खिरौंदा, राजाडीह, चिचहरा, सिमरा, नारायणडीह, खसपेका आदि गांवों में पेयजल उपलब्ध होगा.
अगली कैबिनेट में पांच जलापूर्ति योजनाओं को मिल जायेगी मंजूरी
श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि अगले कैबिनेट में मधुपुर विस क्षेत्र के पांच जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी मिल जायेगी. इसमें 54 करोड़ की लागत से मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना, 10 करोड़ की लागत से मारगोमुंडा जलापूर्ति योजना सहित करौं, बुढ़ई व देवीपुर जलापूर्ति योजना शामिल है. इन सभी योजनाओं का डीपीआर बन कर तैयार है. फाइल प्रशासनिक मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेज दिया गया है. मंजूरी मिलते ही इसे कैबिनेट में लाया जायेगा. इस अवसर पर भाजपा के गोड्डा जिलाध्यक्ष राजेश झा, देवघर जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, गोपाल मिश्र, विरंची ठाकुर, पप्पू मिश्रा, धनंजय राजहंस, सोमनाथ राजहंस, निजेंद्र राजहंस, राधेश्याम पासवान, राजकिशोर राजहंस, जगन्नाथ राजहंस, हरेंद्र राजहंस सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement