कलश स्थापना. ग्रामीण अंचलों में नवरात्र की शुरुआत, दुर्गा मंदिरों में मंगलपाठ शुरू
Advertisement
प्रथम दिन शैलपुत्री का किया गया आह्वान
कलश स्थापना. ग्रामीण अंचलों में नवरात्र की शुरुआत, दुर्गा मंदिरों में मंगलपाठ शुरू मधुपुर/ देवीपुर/ सारवां/ चितरा : या देवी सर्वभूतेषु… के पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापन किया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया. नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री दुर्गा […]
मधुपुर/ देवीपुर/ सारवां/ चितरा : या देवी सर्वभूतेषु… के पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापन किया. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया. नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री दुर्गा की अाराधना की गयी. थाना मोड़ स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला पूजा समिति, हटिया दुर्गा मंदिर, पूल पार दुर्गा मंदिर, पथलचपटी दुर्गा मंदिर, खलासी मोहल्ला, कालीपुर टाउन, डंगालपाडा, लालगढ़, शेखपुरा मंदिर में सुबह से ही भीड़ रही. उधर, चितरा के हाटतल्ला स्थित मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना की गयी. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी. दुर्गा पूजा के सप्तमी के दिन विधिपूर्वक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
नवमी के दिन दर्जनों बकरे की बलि भी दी जायेगी. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे थाना क्षेत्र के कुकराहा, तालझारी, पिपरासोल, पहरूडीह व बरजोरी गांव में स्थित मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना आरंभ होने से माहौल भक्तिमय हो गया है.
देवीपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर, भोजपुर, तिलौना, बाघमारी, मणियारपुर आदि गांवों में नवरात्र के प्रथम तिथि को पंडित विजय पांडे व निशिकांत पांडे ने वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापन की गयी. नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के इलाकों में भक्ति का माहौल है. लोगों ने मंदिर जाकर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement