आवेदन में कहा है कि आरोपित ने चार दिन पहले मृतक को साइकिल सौंपने की धमकी दी थी, जिसे लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. श्याम तुरी ने अपने छोटे बेटे को जंगल से पिंटू को बुलाने भेजा, जैसे ही जंगल पहुंचा तो बच्चे ने देखा कि आरोपित ने मृतक को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया व फरार हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, लगातार छापेमारी करते हुए, हत्या में उपयोग किये गये समानों के साथ आरोपित मोकिम खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, विधायक नारायण दास ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. परिजन को उन्होंने दो हजार की आर्थिक सहयोग राशि पांच हजार का चेक प्रदान किया.
Advertisement
हत्या मामले का खुलासा: एक गिरफ्तार, उपयोग की गयी एक कुल्हाड़ी, पत्थर भी बरामद, साइकिल चोरी के आरोप में पिंटू की हुई हत्या
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित तैतरीया गांव के नुनीधन बांध जंगल में 25 वर्षीय युवक पिंटू तूरी हत्या के मामले का खुलासा जसीडीह पुलिस कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग किये गये एक कुल्हाड़ी, पत्थर भी बरामद कर लिया है. हत्या आरोपित तैतरीया गांव निवासी मोकिम खान को गिरफ्तार कर […]
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित तैतरीया गांव के नुनीधन बांध जंगल में 25 वर्षीय युवक पिंटू तूरी हत्या के मामले का खुलासा जसीडीह पुलिस कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग किये गये एक कुल्हाड़ी, पत्थर भी बरामद कर लिया है. हत्या आरोपित तैतरीया गांव निवासी मोकिम खान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मृतक के पिता श्याम तुरी के बयान पर मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि मृतक मंगलवार की सुबह नुनीधन बांध जंगल में मवेशी चरा रहा था. गांव का ही फिरोज खान उसके घर आया और पुनासी मवि से चोरी हुई साइकिल को लेकर बुलाये गये पंचायत में आने को कहा, क्योंकि उक्त साइकिल पिंटू ने विद्यालय के शिक्षक को सौंपा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement