देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होनी तय है. इसके प्रथम चरण में नगर निगम की ओर से टीम सभी दुकानदारों को चेतावनी दे चुकी है. अब कार्रवाई का मन बना लिया है. इसके लिए सरकार से चिट्ठी का इंतजार कर रही है. इस संबंध में सिटी मैनेजर […]
देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होनी तय है. इसके प्रथम चरण में नगर निगम की ओर से टीम सभी दुकानदारों को चेतावनी दे चुकी है. अब कार्रवाई का मन बना लिया है.
इसके लिए सरकार से चिट्ठी का इंतजार कर रही है. इस संबंध में सिटी मैनेजर सह पॉलीथिन अभियान को देख रही प्रियंका कुमारी ने कहा कि पॉलीथिन देने वाले व लेने वाले दोनों पर कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम की ओर से चार सितंबर से एक सप्ताह का अभियान चला कर छोटे-बड़े सभी दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी जा चुकी है. अब कार्रवाई की बारी है. मौखिक जानकारी मिल चुकी है.
लिखित आदेश का इंतजार है. उन्होंने बताया कि अभियान में कुछ अंतर आ गया है. पहले राउंड में 50 माइक्रो से कम के पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी. अब सरकार ने इसे वृहत रूप देते हुए हर तरह के पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं. सीइओ संजय कुमार सिंह ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध को कड़ाई से रोकने के लिए निगम के अधिकांश कर्मचारियों, सभी टैक्स कलेक्टर व सभी अभियंताओं को भ्रमण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
किन इलाकों में टीम ने किया भ्रमण : वी मार्ट, सेंट्रल प्लाजा, मीना बाजार सब्जी मंडी, पालिका बाजार, बड़ा बाजार, वीआइपी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड के निकट बाजार, सत्संग नगर, बिलासी, बरमसिया, बंपास टाउन, कास्टर टाउन, मंदिर आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया.
कितने पर हुई कार्रवाई
पहले राउंड में सब्जी, फल, चाट व पेड़ा-चूड़ा विक्रेताओं को चेतावनी दी गयी है. सबको पॉलीथिन का उपयोग करते देखे जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
कौन-कौन थे टीम में
कुमारी प्रियंका, वैदेही शरण, मुकुल कुमार, सदाशिव जजवाड़े, दिनेश देव आदि शामिल थे.