Advertisement
चला एस ड्राइव, पकड़े गये चार आरोपित, जेल गये
देवघर : नगर पुलिस ने एस ड्राइव अभियान चला कर कांड व कुर्की के मामलों में फरार दो-दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एस ड्राइव में कांड में फरार चल रहे हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी भीम वर्मा, राजेश वर्मा व कुर्की मामलों में […]
देवघर : नगर पुलिस ने एस ड्राइव अभियान चला कर कांड व कुर्की के मामलों में फरार दो-दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एस ड्राइव में कांड में फरार चल रहे हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी भीम वर्मा, राजेश वर्मा व कुर्की मामलों में फरार हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी सूरज मिश्रा और खोरादह निवासी गरीब रमानी को गिरफ्तार किया गया. इन सभी आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न मामलों के गवाही के 22 वारंटियों को जमानत देकर निष्पादन किया गया.
जसीडीह से छह आरोपित गिरफ्तार, जसीडीह. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जसीडीह पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर थाना क्षेत्र के फूटाबांध, कोड़ाडीह, दोहरी, सिमरिया समेत अन्य गांवों में शनिवार की रात छापेमारी की. इस दौरान छह वारंटी लाल मोहन दास, नरेश यादव, नकुल गोस्वामी, पुतुल यादव, पुनीत दुबे व बुलेट यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
जिन्हें कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभियान में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एएसआइ संजय सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रमोद सिंह, जलेश्वर सिंह, जय उरांव, भरत सिंह समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement