फिक्सेशन के आधार पर सरकार द्वारा आवंटन मांगा जायेगा. इसके बाद लाभुक सहायक शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान के अनुसार लाभ मिलने लगेगा. इससे पहले जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा) की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान के लिए सूची सभी प्रखंडों के निकासी एवं व्ययन विद्यालयों में जारी किया गया था. प्रवरण वेतनमान से संबंधित जारी सूची के आलोक में 31 मई तक आपत्ति (एनओसी) की मांग की गयी थी.
Advertisement
24 वर्षों से लंबित प्रोन्नति का निष्पादन, 229 शिक्षकों को मिला प्रवरण वेतनमान
देवघर : लंबे अर्से से प्रवरण वेतनमान का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. जिले के राजकीय उच्च विद्यालयों में 24 वर्षों से लंबित सहायक शिक्षकों के प्रोन्नति मामले का निष्पादन कर दिया गया है. वर्ष 1993 से लंबित उच्च विद्यालयों में कार्यरत, सेवानिवृत्त व मृत कुल 229 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने […]
देवघर : लंबे अर्से से प्रवरण वेतनमान का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. जिले के राजकीय उच्च विद्यालयों में 24 वर्षों से लंबित सहायक शिक्षकों के प्रोन्नति मामले का निष्पादन कर दिया गया है. वर्ष 1993 से लंबित उच्च विद्यालयों में कार्यरत, सेवानिवृत्त व मृत कुल 229 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने की स्वीकृति दी गयी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा इस संबंध में समेकित पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल, 1995 तक सर्वाधिक 46 शिक्षक लाभान्वित होंगे. इसी प्रकार अन्य वर्षों के लिए भी लाभांवित शिक्षकों का नाम सूचीबद्ध है. विभाग द्वारा जारी सूची के आधार पर अब निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) द्वारा सूचीबद्ध शिक्षकों का फिक्सेशन किया जायेगा. डीडीओ द्वारा एरियर सहित वर्तमान वर्ष तक ली गयी राशि की गणना की जायेगी.
क्या कहते हैं डीइओ
वर्ष 1993 से सहायक शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान का मामला लंबित पड़ा था. शिक्षकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रवरण वेतनमान का लाभ देने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. संताल परगना प्रमंडल के देवघर जिले में ही पहली बार सहायक शिक्षकों को लाभ देने का निर्णय लिया गया है.
– अशोक कुमार शर्मा, डीइओ, देवघर
वर्ष लाभांवित होने वाले शिक्षक की संख्या
01.04.1995 तक 46
01.04.1996 तक 06
01.04.1997 तक 01
01.04.1998 तक 00
01.04.1999 तक 00
01.04.2000 तक 02
01.04.2001 तक 08
01.04.2002 तक 03
01.04.2003 तक 09
01.04.2004 तक 04
01.04.2005 तक 13
01.04.2006 तक 11
01.04.2007 तक 32
01.04.2008 तक 11
01.04.2009 तक 12
01.04.2010 तक 13
01.04.2011 तक 16
01.04.2012 तक 12
01.04.2013 तक 10
01.04.2014 तक 07
01.04.2015 तक 03
01.04.2016 तक 00
01.04.2017 तक 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement