17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: उवि बामनगामा से चोरी हुए कंप्यूटर व अन्य सामग्री बरामद दो गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

सारठ: दो महीने पहले बामनगामा उच्च विद्यालय से चोरी हुए कंप्यूटर समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के दिवाकर राना, प्रदीप राना, जीतेंद्र राना व सिकंदर राना के घर पर छापमेारी की. दिवाकर राना […]

सारठ: दो महीने पहले बामनगामा उच्च विद्यालय से चोरी हुए कंप्यूटर समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के दिवाकर राना, प्रदीप राना, जीतेंद्र राना व सिकंदर राना के घर पर छापमेारी की. दिवाकर राना के घर से कंप्यूटर पार्ट्स बरामद किये. प्रदीप राना, जीतेंद्र राना सिकंदर राना के यहां छापेमारी के क्रम मे कई मोबाईल बरामद किये गये. गिरफ्तार सिकंदर राना द्वारा चोरी की बात स्वीकार करने के बाद उसके बताने पर सारवां थाना के मडरनासाली गांव के सुबाश राना के घर छापेमारी की. पुलिस ने दो कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, सीपीओ समेत कई मोबाइल बरामद किये.
पुलिस को दिये बयान पर सिकंदर राना ने खुलासा किया कि चारों ने मिल कर 19 मई की रात बामनगामा विद्यालय से कंप्यूटर व अन्य सामग्री चोरी की थी. चोरी के दिन गांव के तालाब के किराने गोबरढेरी में चोरी के सामना को छिपा कर रखा गया था. दूसरे दिन चारों में सामग्री का बंटवारा किया गया. जिसमें अपने हिस्से का सामान चाचा के ससुराल सुभाषा राना ग्राम मडरानसाली सारवां थाना में रख दिय. छापेमारी के दौरान तीन अन्य आरोपित दिवाकर राना, प्रदीप राना व जीतेंद्र राना फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि बामनगामा पल्स टू विद्यालय में चोरी को लेकर सारठ थाना में कांड संख्या 67/2017 धारा 461,376 भादवि दर्ज किया गया था.
थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में पालाेजोरी व चितरा पुलिस अधिकारी के साथ साथ सारठ थाना के श्रीनारायण राय, अकील अहमद, अब्दूल कलाम, ललन कुमार भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें