कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को आवश्यक निर्देश दिया गया है. अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान, नामांकन कैंप, घर-घर भ्रमण, अभिभावकों से संपर्क एवं शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. अभियान कार्यक्रम के पहले दिन जिलास्तर पर विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 मोपअप राउंड के विभिन्न गतिविधियों से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आरइओ, एडीपीओ, एपीओ, बीइइओ, साक्षर भारत के समन्वयक के साथ बैठक कर मोपअप राउंड के बारे में अहम जानकारी देंगे.
अप्रैल माह में चलाये गये कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी. ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन की योजना बनायेंगे. बीइइओ द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि पूर्व के वर्ष में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के ऊपर की कक्षा में दाखिला सुनिश्चित हों. उत्क्रमित विद्यालय जहां पूर्व के वर्ष में कक्षा नवम में दाखिला नहीं हुआ. वहां दाखिला सुनिश्चित करायें. इसी प्रकार अलग-अलग तिथि को निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विद्यालय चलें चलायें अभियान कार्यक्रम चलाया गया था. अभियान के तहत बच्चों का नामांकन एवं ठहराव बनाये रखने के लिए कई कार्यक्रम का संचालन किया गया था. बावजूद लक्ष्य के अनुपात में सफलता हासिल नहीं हुई थी. बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति एवं ठहराव आज भी विभाग एवं सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है.