कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारा छापा
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ चार गिरफ्तार
कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारा छापा आरोपित बनाये गये मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी निवासी सरफराज अंसारी समेत पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरदडूबा निवासी जहांगीर अंसारी, सलामत अंसारी, रघुवाडीह गड़सरा निवासी मिकाइल अंसारी व महुआडाबर निवासी बेलाल दो ग्लैमर, एक पेशन प्रो व एक स्पलेंडर बाइक बरामद सरफराज, जहांगीर, सलामत व मिकाइल गिरफ्तार, […]
आरोपित बनाये गये मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी निवासी सरफराज अंसारी समेत पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरदडूबा निवासी जहांगीर अंसारी, सलामत अंसारी, रघुवाडीह गड़सरा निवासी मिकाइल अंसारी व महुआडाबर निवासी बेलाल
दो ग्लैमर, एक पेशन प्रो व एक स्पलेंडर बाइक बरामद
सरफराज, जहांगीर, सलामत व मिकाइल गिरफ्तार, बेलाल फरार
देवघर : नगर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी की चार बाइक के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके पर से पुलिस को चकमा देकर एक आरोपित फरार हो गया. इस संबंध में एसआइ जयदीप टोप्पो के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मामले में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी निवासी सरफराज अंसारी समेत पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरदडूबा निवासी जहांगीर अंसारी, सलामत अंसारी, रघुवाडीह गड़सरा निवासी मिकाइल अंसारी व महुआडाबर निवासी बेलाल को आरोपित बनाया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सरफराज समेत जहांगीर, सलामत व मेकाइल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बेलाल पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
छापेमारी में पुलिस टीम ने जहांगीर, सलामत, मिकाइल व बेलाल के घर से चोरी की एक-एक बाइक बरामद कर थाना लाया है. बरामद बाइक में दो ग्लैमर, एक पेशन व एक स्पलेंडर है. इस संबंध में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 504/17 भादवि की धारा 414, 34 में जिक्र है कि गुप्त सूचना के आधार पर मारगोमुंडा के खरजोरी गांव में छापेमारी कर पहले सरफराज को दबोचा गया. पूछताछ में उसने बताया कि देवघर शहर सहित अन्य स्थानों से वह बाइक की चोरी करता है, जिसे पांच-छह हजार रुपये में पालोजोरी थाना क्षेत्र में खपाता है. उसकी निशानदेही पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरदडूबा, रघुवाडीह गड़सरा व महुआडाबर गांव में छापेमारी की गयी.
इस क्रम में चार बाइक बरामद किया गया व अन्य तीन आरोपितों को भी पकड़ा गया. एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस शनिवार सुबह में कोर्ट में पेश करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement