10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक ने ले ली एक की जान, ट्रक के अंदर घुसी बाइक, एक की मौत

पालोजोरी: पालोजोरी-दुमका मुख्य पथ पर कड़रासाल गांव के पास मंगलवार की संध्या लगभग सात बजे एक बाइक व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार असहना निवासी संतोष दत्ता (50) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टीवीएस कंपनी की जेएच 04एल 7434 नंबर […]

पालोजोरी: पालोजोरी-दुमका मुख्य पथ पर कड़रासाल गांव के पास मंगलवार की संध्या लगभग सात बजे एक बाइक व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार असहना निवासी संतोष दत्ता (50) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टीवीएस कंपनी की जेएच 04एल 7434 नंबर की एक्सल सुपर बाइक से संतोष अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में दुमका की ओर से आ रहा गिट्टी लदा एक 12 चक्का बीआर 09 आर 0113 नंबर के ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक काफी तेजी व लापरवाही से दुमका की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में बाइक असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गयी. बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट लगने से तत्काल ही उसकी मौत हो गयी. बाइक लगभग ट्रक के अंदर घुस गयी थी. इधर सूचना मिलने पर लोगों का जमावड़ा घटना स्थल पर हो गया. प्रमुख सीताराम टुडू, भुरकुंडी मुखिया रंजित बास्की टुंडी सहित अन्य ग्रामीणों ने घटना की सूचना पालाजोरी थाने को दी.
पालाजोरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले गयी. इधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया.
कृषि मंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने संतोष की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को विवेकानंद अनुदान राशि के तहत 50 हजार व पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार समेत बीमा राशि का लाभ दिलाया जायेगा. पकड़े गये ट्रक के मालिक से भी मुआवजा दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें