22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में लगेंगे 6420 मतदान कर्मी

देवघर: लोकसभा चुनाव-2014 की तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुटा है. मतदान केंद्र को अप-टू-डेट करने के अलावा वोटर लिस्ट, चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मी व वाहनों की जरूरत आदि से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के 1206 बूथों पर कुल 869589 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. […]

देवघर: लोकसभा चुनाव-2014 की तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुटा है. मतदान केंद्र को अप-टू-डेट करने के अलावा वोटर लिस्ट, चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मी व वाहनों की जरूरत आदि से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिले के 1206 बूथों पर कुल 869589 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 1748 बैलेट यूनिट तथा 1298 कंट्रोल यूनिट का उपयोग किया जायेगा. मतदान सुचारू रूप से संचालित करने के लिये जिले में 6420 मतदान कर्मी तैनात किये जायेंगे. ऑन डय़ूटी 5550 कर्मचारी पोस्टल बैलेट पेपर से अपना मतदान करेंगे. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 910 पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. चुनाव कार्य के लिए 1200 वाहन चालक एवं कंडक्टर लगाये जायेंगे.

गोड्डा लोकसभा के लिए देवघर में 912 मतदान केंद्र
देवघर जिला अन्तर्गत दो लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र पड़ता है गोड्डा एवं दुमका. गोड्डा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 12-जरमुण्डी विधान सभा में 104 बूथ हैं. 13-मधुपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए 387 मतदान केन्द्र तथा 15-देवघर विधान सभा क्षेत्र में 421 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र में इस जिले के 92595 मतदाता, मधुपुर विधान सभा में 270907 मतदाता और देवघर विधान सभा क्षेत्र में 313185 मतदाता शामिल हैं. 14-सारठ विधान सभा क्षेत्र, दुमका लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में है जिसमें 294 मतदान केन्द्र है. सारठ विधान सभा क्षेत्र के 192753 मतदाता हैं. इस जिला अंतर्गत 869440 सामान्य मतदाता है, जिसमें 463325 पुरुष तथा 405613 महिला मतदाता हैं. सर्विस मतदाताओं की संख्या 149 है, जिसमें 113 पुरुष तथा 36 महिला मतदाता है. इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 869589 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें