जसीडीह: जसीडीह के आदर्श नगर में सोमवार को झारखंड विकास मोरचा देवघर प्रखंड का बूथ सह कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष बलवीर राय की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से गोड्डा लोक सभा के झाविमो प्रत्याशी प्रदीप यादव उपस्थित थे.
मौके पर श्री यादव ने कहा कि जहां प्रखंड क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं एव बूथ कमेटी सदस्यों के बारे में जानकारी ली.
वहीं कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर बताते हुए जनसंपर्क अभियान में एक सच्चे सिपाही के तरह लग जाने को कहा. उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की जनता के लिए किये गये विकास कार्यो की जानकारी दी. श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर पहुंचें और लोगों से संपर्क करें ताकि झाविमो की जीत रिकार्ड मतों से हो.
उन्होंने कहा कि चार अप्रैल को नामांकन परचा भरेंगे. इसके पूर्व श्री यादव ने जसीडीह बाजार में झाविमो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, पार्टी के देवघर विधान सभा पूर्व प्रत्याशी सह केंद्रीय समिति सदस्य बलदेव दास, जिला परिषद सदस्य सह केंद्रीय समिति सदस्य संतोष पासवान, विपिन देव, अमुल्य सिन्हा, गुलाब यादव,अजीत यादव, निर्मला भारती, प्रमोद कुमार राय, दीपन सिंह आदि उपस्थित थे.