70 करोड़ की लागत से देवघर में दो आरओबी का रेलवे ने निकाला टेंडर
Advertisement
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 महीने के अंदर सड़कों का काम होगा पूरा
70 करोड़ की लागत से देवघर में दो आरओबी का रेलवे ने निकाला टेंडर देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा, महगामा व पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में के लिए स्वीकृत पांच सड़कों का काम जल्द शुरू होगा. पांच सड़क निर्माण पर 140 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए पथ प्रमंडल ने टेंडर निकाल दिया है. […]
देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा, महगामा व पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में के लिए स्वीकृत पांच सड़कों का काम जल्द शुरू होगा. पांच सड़क निर्माण पर 140 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए पथ प्रमंडल ने टेंडर निकाल दिया है. वहीं देवघर के संथाली और आरोग्य भवन के पास एक-एक रेल ओवरब्रीज (आरओबी) निर्माण का भी टेंडर रेलवे ने निकाला है. दो आरओबी पर 70 करोड़ खर्च होंगे. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 महीने के अंदर पांचों सड़क निर्माण का काम पूरा होने का डेटलाइन फिक्स है.
सांसद आदर्श ग्राम से भी गुजरेगी नयी सड़क : जिन पांच सड़कों का टेंडर निकाला गया है. उसमें कुछ सड़क सांसद आदर्श ग्राम से होकर गुजरेगी. लगभग 64 किमी सड़क का निर्माण होना है. जिन सड़कों का निर्माण होना है उसमें गोड्डा अंतर्गत फिरोजपुर-भगैया-मेहरमा-बाजिदपुर-बुधासन(झारखंड-बिहार सीमा) एवं बाजिदपुर-खिरौंधी-लिंक पथ का पुनिर्माण कार्य पुल सहित कुल लंबाई -22.44 किमी लागत 57.36 करोड़,
गोड्डा अंतर्गत गांधीग्राम(एनएच-133 पर)-चांदनी चौक(एमडीआर-200पर) पथ कुल लंबाई 20.150 किमी का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण कार्य पुल निर्माण सहित लागत 34.35 करोड़ व गोड्डा के ही मोतिया-डुमरिया(एनएच-333ए पर)-सुग्गाबथान (एनएच-133) पथ लंबाई 20.50 किमी सड़क का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व पुनर्निर्माण कार्य पुल निर्माण सहित लागत 54.79 करोड़ होगी.
देवघर में चार आरओबी का पूर्व से ही शुरू हो चुका है काम : ज्ञात हो कि देवघर जिले में चार आरओबी पूर्व से ही स्वीकृत है. रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करके काम भी शुरू कर दिया है. जहां आरओबी का काम शुरू हो गया है, उसमें सत्संग नगर हॉल्ट के पास, नावाडीह के पास, डालमिया कूप के पास मधुपुर और एक अन्य आरओबी का काम चल रहा है.
बदलेगी तसवीर : गोड्डा में पांच सड़कों का निर्माण पूरा हो जाने पर इन इलाकों से जुड़े हजारों गांव की तसवीर बदलेगी. रोजी-रोजगार, व्यापार और व्यवसाय के अवसर प्राप्त होंगे. वहीं संथाली में आरओबी की डिमांड बहुत दिनों से थी. इस इलाके के लोगों को रेलवे लाइन पार करके आना-जाना पड़ता था. आरओबी बन जाने से संथाली का इलाका विकसित होगा. वहीं आरोग्य भवन के पास आरओबी बनने से एक अलग रास्ता बनेगा जो रोहिणी, भिरखीबाद, सत्संग, गिरिडीह के रास्ते को जोड़ेगा.
गोड्डा में जितनी सड़कें प्राथमिकता में थी, सभी का टेंडर हो गया है. जल्द काम शुरू होगा. ये सड़कें मेरे सांसद आदर्श ग्राम से भी गुजरेगी. इससे क्षेत्र का विकास होगा. वहीं संथाली के अलावा आरोग्य भवन के पास एक अन्य आरओबी की स्वीकृति मिलने और टेंडर निकलने से इलाके के दिन बहुरेंगे. जाम से निजात मिलेगा. अलग रास्ता भी खुलेगा.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement