29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी के जलार्पण के लिए देर शाम से ही लगने लगी कतार

डीआइजी पहुंचे देवघर, तीसरी सोमवारी की व्यवस्था की संभाली कमान देवघर : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी के लिए संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा अपराह्न बाद देवघर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. पुलिस पदाधिकारियों को देव नगरी के प्रवेश मार्ग खासकर दुम्मा व जसीडीह को ध्यान में रखते […]

डीआइजी पहुंचे देवघर, तीसरी सोमवारी की व्यवस्था की संभाली कमान

देवघर : श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी के लिए संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा अपराह्न बाद देवघर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. पुलिस पदाधिकारियों को देव नगरी के प्रवेश मार्ग खासकर दुम्मा व जसीडीह को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी के निर्देश दिये. वहीं तीसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में कांवरियों के सुलभ जलार्पण के लिए रणनीति बनायी गयी. पिछले श्रावणी की अपेक्षा काफी अधिक वरीय पदाधिकारी को भी मेला ड्यूटी में लगाया गया. वरीयता को ध्यान में रखते हुए किस तरह से पदाधिकारियों से ड्यूटी ली जाये, इस पर बैठक में विचार-विमर्श की गयी.
पिछली सोमवारी की कमियों को महसूस कर रणनीति बनायी गयी. व्यक्तिगत कमियों को दूर किया गया. कैसे बेहतर व्यवस्था कर टीम भावना से कांवरियों को सुरक्षा दी जाये, इस पर चर्चा की गयी. तीसरी सोमवारी को भी रात के शिफ्ट में पदाधिकारियों पुलिसकर्मियों की चार घंटे अतिरिक्त ड्यूटी ली जायेगी. इस सोमवारी में भी रात के शिफ्ट में दुगुना सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. कांवरियों को सुलभ जलार्पण के लिये मीडिया सहित आमलोगों से डीआइजी ने व्यवस्था में सहयोग की अपील की है. बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें