लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
Advertisement
चोर गिरोह का सरगना राजकुमार दास गिरफ्तार
लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले आरोपित को पकड़ कर पुलिस उसके घर भी पहुंची भेड़वा स्थित घर से दो माेबाइल भी किये बरामद पहले वेंटिलेटर तोड़ कर चोरी की घटना को देता था अंजाम चोरी का बदला तरीका, बंद घरों व दुकानों को बनाता था निशाना मधुपुर : जिला […]
आरोपित को पकड़ कर पुलिस उसके घर भी पहुंची
भेड़वा स्थित घर से दो माेबाइल भी किये बरामद
पहले वेंटिलेटर तोड़ कर चोरी की घटना को देता था अंजाम
चोरी का बदला तरीका, बंद घरों व दुकानों को बनाता था निशाना
मधुपुर : जिला सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी के दर्जनों मामलों में वांछित भेडवा निवासी राजकुमार दास गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तार राजकुमार को पुलिस चोर गिरोह का सरगना बता रही है. बुधवार की देर रात शेखपुरा मुहल्ले में अमर शर्मा की बहन मुन्नी के बंद घर का दरवाजा उखाड़ कर अंदर घुसा. चोरी की भनक लगते ही आसपास के मुहल्लेवासियों ने उसे घेर कर रंगेहाथ पकड़ लिया. जबकि उसके अन्य साथी मौके पर से भागने में सफल रहे. हालिया दिनों में चोरी की घटना से परेशान मुहल्लेवासियों ने अपना गुस्सा उस पर निकाल दिया. आरोपित को लोगों ने खूब पीटा.
जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची तो लोगों ने पिटाई से घायल चोरी के आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया. राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस तलाशी के लिए उसके भेडवा स्थित घर भी ले गयी. जहां से दो मोबाइल बरामद भी किया गया. देवघर टाउन थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज ए उपाध्याय के नेतृत्व में भी एक टीम मधुपुर थाना पहुंची व देवघर में हुए विभिन्न चोरी की वारदात के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है.
देवघर में भी चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम : पूर्व में स्टेशन रोड व राजबाडी रोड समेत कई मोबाइल और टीवी दुकान में वह चोरी कर चुका है. इसके अलावे देवघर के एक टीवी दुकान से बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर की टीवी समेत कई सामान की चोरी कर चुका है. उक्त टीवी मरम्मत के लिए देवघर स्थित दुकान में रखा हुआ था. राजकुमार पहले भी मधुपुर व देवघर समेत कई अन्य थाना क्षेत्र में जेल जा चुका है. पूछताछ में मधुपुर समेत कई अन्य जगह हुए चोरी की वारदात का उदभेदन होने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है.
देवघर, मधुपुर, सारठ व चित्तरंजन में चोरी के कई मामले दर्ज
तरीका बदल-बदल कर चोरी की घटना को देता था अंजाम
राजकुमार पर मधुपुर, देवघर, सारठ समेत पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन आदि कई थानों में अलग-अलग मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार, मधुपुर में वेंटिलेटर तोड़ कर दुकान व घर में घुस कर चोरी करवाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना भी वह रह चुका है. एक समय मधुपुर, देवघर व चित्तरंजन में वेंटिलेटर तोड़ कर दर्जन भर से अधिक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में उसने चोरी का तरीका बदल दिया और अपने गिरोह के साथ बंद पड़े घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement