29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज: प्लस टू का दर्जा मिलने पर विधायक ने किया नामांकन का शुभारंभ, कोयरीडीह उवि को प्लस टू का दर्जा

जसीडीह: उच्च विद्यालय कोयरीडीह को प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को विधायक नारायण दास ने प्लस टू का नामांकन व पठन- पाठन का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कला संकाय में 128 तथा विज्ञान संकाय में 128 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. विद्यालय में इसके पहले 10वीं तक की पढ़ाई […]

जसीडीह: उच्च विद्यालय कोयरीडीह को प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को विधायक नारायण दास ने प्लस टू का नामांकन व पठन- पाठन का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कला संकाय में 128 तथा विज्ञान संकाय में 128 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. विद्यालय में इसके पहले 10वीं तक की पढ़ाई होती थी.

इससे आसपास के छात्र-छात्राओं को प्लस टू की पढ़ाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए लगातार प्रयास के बाद विद्यालय को प्लस टू की मान्यता सरकार की ओर से मिली है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को प्लस टू की मान्यता मिलने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी और इसके लिए छात्रों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. पहले दूरी अधिक होने के कारण बालिकाओं के अभिभावक उनकी पढ़ाई रोक देते थे. उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पहले विद्यालय में चोरी की घटना हुई थी जिसमें लाखों रुपये के कंप्यूटर सामान की चोरी हो गयी थी. इसके लिए विधायक ने अपने निजी फंड से दो लाख देने की घोषणा की.

इस अवसर पर उपप्रमुख बासुकी दास, प्रधानाध्यापक मो इनाम अहमद, पूर्व प्रधानाध्यपक सोना लाल प्रसाद, विद्यालय अध्यक्ष सचिन मंडल, शिक्षिका कविता कुमारी, नवल किशोर राय, प्रदीप राय, अरूण राउत, मनोरजन दास, ललन राय तुलसी दास, राजेंद्र कुमार रंजन समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें