इससे आसपास के छात्र-छात्राओं को प्लस टू की पढ़ाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए लगातार प्रयास के बाद विद्यालय को प्लस टू की मान्यता सरकार की ओर से मिली है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को प्लस टू की मान्यता मिलने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी और इसके लिए छात्रों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. पहले दूरी अधिक होने के कारण बालिकाओं के अभिभावक उनकी पढ़ाई रोक देते थे. उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पहले विद्यालय में चोरी की घटना हुई थी जिसमें लाखों रुपये के कंप्यूटर सामान की चोरी हो गयी थी. इसके लिए विधायक ने अपने निजी फंड से दो लाख देने की घोषणा की.
इस अवसर पर उपप्रमुख बासुकी दास, प्रधानाध्यापक मो इनाम अहमद, पूर्व प्रधानाध्यपक सोना लाल प्रसाद, विद्यालय अध्यक्ष सचिन मंडल, शिक्षिका कविता कुमारी, नवल किशोर राय, प्रदीप राय, अरूण राउत, मनोरजन दास, ललन राय तुलसी दास, राजेंद्र कुमार रंजन समेत अन्य मौजूद थे.