होल्डिंग टैक्स: कैसे व कहां करें जमा, जनता पशोपेश में
Advertisement
वेबसाइट बंद व निगम ने भी खड़े किये हाथ
होल्डिंग टैक्स: कैसे व कहां करें जमा, जनता पशोपेश में देवघर : संताल परगना के सभी छह जिले देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा के शहरी इलाके में रहने वाले लोग होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए भटक रहे हैं. उनका होल्डिंग टैक्स लेने वाला कोई नहीं है. यह स्थिति विगत दो दिनों से […]
देवघर : संताल परगना के सभी छह जिले देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा के शहरी इलाके में रहने वाले लोग होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए भटक रहे हैं. उनका होल्डिंग टैक्स लेने वाला कोई नहीं है. यह स्थिति विगत दो दिनों से है. जनता टैक्स देने के तैयार है लेकिन न ही एजेंसी अब टैक्स जमा ले रही है और न ही निगम. जनता आखिर जाये तो कहां जाये. उन्हें सरकार के फरमान का भय सता रहा है.
नहीं है टैक्स वसूली की व्यवस्था :
दरअसल, झारखंड सरकार लगातार विज्ञापनों के माध्यम से जनता को चेतावनी दे रही है कि जिन लोगों ने 31 मार्च तक
वेबसाइट बंद व निगम…
स्वघोषणा पत्र जमा कर दिया है, वैसे लोग होल्डिंग टैक्स 30 जून तक बिना फाइन के जमा कर दें. 30 जून के बाद जुर्माना वसूला जायेगा व कानूनी कार्रवाई भी होगी. लेकिन जनता आखिर टैक्स जमा कहां करे. वसूली करने वाली एजेंसी का करार सरकार ने रद्द कर दिया है. निगम या नगर पर्षद कार्यालयों में वसूली की कोई व्यवस्था नहीं है.
अॉनलाइन साइट भी बंद : आश्चर्य की बात है कि टैक्स जमा लेने की एक वैकल्पिक व्यवस्था सरकार ने अॉनलाइन साइट के जरिए की थी, लेकिन जब से एजेंसी से करार रद्द हुआ, तभी से साइट भी बंद कर दिया गया है. इस कारण अॉनलाइन होल्डिंग टैक्स या स्वघोषणा पत्र लोग जमा नहीं कर पा रहे हैं. यहां लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह साइट झारखंड सरकार का नहीं था. यदि सरकार का साइट नहीं था तो इसका नाम www.jharkhandsuda.net इसका नाम क्यों दिया गया.
क्या इस साइट को भी प्राइवेट एजेंसी अॉपरेट कर रही थी. कम से कम अॉनलाइन सिस्टम रहने से लोगों को टैक्स जमा करने का विकल्प रहता लेकिन इसे भी बंद कर दिया गया है. अब महज आठ दिन शेष बचे हैं, अाखिर इस परिस्थिति में लोग कैसे 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा कर पायेंगे.
सरकार का फरमान. 30 तक जमा करें टैक्स
वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना सरकार ने रद्द किया करार
एजेंसी ने टैक्स लेना किया बंद, निगम ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था
अॉनलाइन साइट www.jharkhandsuda.net भी बंद
सरकार का फरमान. 30 तक जमा करें टैक्स
वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना सरकार ने रद्द किया करार
एजेंसी ने टैक्स लेना किया बंद, निगम ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था
अॉनलाइन साइट www.jharkhandsuda.net भी बंद
लोगों की परेशानी से अवगत हूं. होल्डिंग टैक्स जमा लेने की क्या व्यवस्था होगी, इसके लिए नगर विकास विभाग से पत्राचार किया गया है. दिशा-निर्देश मिलते ही निगम कार्यालय में टैक्स जमा लेने की व्यवस्था कर दी जायेगी.
-संजय कुमार सिंह, सीइओ, देवघर नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement