25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट ली गयी मछलियां

पिकअप वैन व कार में टक्कर, मछली से भरा वैन पलटा दुर्घटना में कोई हताहत नहीं मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर डुमरथर गांव के समीप मछली से भरा पिकअप वैन व कार में टक्कर हो गयी. इस घटना में मछिलयाें से भरा पिकअप वैन पलट गया. इससे मछलियां नीचे गिरकर जमीन पर फैल गयी. […]

पिकअप वैन व कार में टक्कर, मछली से भरा वैन पलटा

दुर्घटना में कोई हताहत नहीं
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर डुमरथर गांव के समीप मछली से भरा पिकअप वैन व कार में टक्कर हो गयी. इस घटना में मछिलयाें से भरा पिकअप वैन पलट गया. इससे मछलियां नीचे गिरकर जमीन पर फैल गयी. यह देख आसपास के लोग व राहगीर पहुंच गये. जमीन पर मछली गिरा देख मछली लेने वालों की लूट मच गयी. जो-जैसा पाया, मछली उठाकर अपने साथ ले गया. पिकअप वैन में करीब 12 क्विंटल मछली लदी थी, जिसे महज 10 मिनट में ही आसपास के लोग व राहगीर लूट लिये. इन मछलियाें को वैन में पानी से भरे डिब्बे में रखा गया था. दुर्घटना में पानी का डिब्बा भी फट गया व सड़क पर गड्ढे में पानी भर गया.
कई लोगों ने तो गड्ढे से भी मछली खोजकर निकालते दिखे. इस घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर व खलासी समेत कार सवार को कोई चोट नहीं आयी. जब लोग मछली लेकर जा रहे थे तो ड्राइवर व खलासी चिल्लाते रहे, लेकिन सभी मछली लूटने में लगे थे. मछली उठाने के लिए लगी भीड़ की वजह से देवघर-दुमका रोड भी जाम हो गया. घटना के बाद पहुंची पुलिस को जाम हटाया. जब तक पुलिस पहुंची तब तक अधिकांश लोग मछली उठाकर अपने-अपने घर ले जा चुके थे. कोलकाता निवासी पिकअपन वैन चालक लखन पासवान के अनुसार कोलकाता से जसीडीह 12 क्विंटल मांगुर मछली लेकर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मछलियों की कीमत डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है तथा यह कोलकाता स्थित हुबली के व्यापारी अरविंद चौधरी की थी. पुलिस ने दोनाें वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें