कार्यक्रम में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार रजक ने कहा कि जनता दरबार में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया है. बीडीओ ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रशासन से तपोवन उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय बनाने तथा हरकट्टा उवि में शिक्षक की कमी को दूर करने की मांग की.
इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, सदस्य किरण मोदी, गणेश राय, जेएसएस अरविंद सिंह, मुखिया सरललता देवी, पंसस शांति देवी, उप मुखिया राजेन्द्र यादव, पंचायत सचिव शंभू दास, रोजगार सेवक शिवाकांत, वार्ड सदस्य ममता देवी, कांग्रेस तांती, उदयशंकर राय, जलसहिया सुनीता देवी आदि थे.