दाखिल मुकदमा में कहा गया है कि परिवादी का बाइक रिपेयर सेंटर है, जिसमें विभिन्न प्रकार के दोपहिया वाहनों की मरम्मत की जाती है. बैंक से लोन लिया था जो बकाया था.
आरोपितों ने उनके प्रतिष्ठान में आकर मारपीट की व जख्मी कर दिया. घटना के दौरान आरोपित हजारों रुपये का सामान लेकर चल दिये. यह घटना 30 मई की है. इसकी शिकायत थाना में दिये, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट ने इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए रखा गया है.