प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्टेशन के रेलवे फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी पर एक वृद्ध व्यक्ति अचानक फिसल कर गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेल पुलिस व उसके परिजनों ने108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव की पहचान बिहार के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के गौरीअंबा गांव निवासी 60 वर्षीय जागेश्वर रमानी के रूप में हुई है. वृद्ध अपनी पोती जूली कुमारी के साथ ट्रेन में सवार होने स्टेशन पहुंचा था. शव की पहचान मृतक के दामाद विश्वनाथ रमानी, पुत्री रीना देवी ने की. दामाद जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के विश्वनाथ रमानी ने बताया कि उसके ससुर मंगलवार को गवाली पूजा में शामिल होने अपनी पोती के साथ कोठिया आये हुए थे, जो बुधवार की सुबह को टेलवा हॉल्ट जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे टिकट लेने के बाद जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि जसीडीह-झाझा पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आयेगी. इसके बाद वह ट्रेन में सवार होने प्लेटफार्म नंबर एक से फुट ओवरब्रिज से प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रहे थे. इसी क्रम में ओवरब्रिज पर अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर गये. इसके बाद उसकी पोती ने हो- हल्ला कर घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी व जवान सहित परिजन पहुंचे. सभी ने आनन-फानन में एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मौत होने की बात कही. वृद्ध खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजन के अनुसार वृद्ध पहले से बीमार चल रहे थे. रेल पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि संभवत वृद्ध की तबीयत बिगड़ गयी होगी और अचानक गिरने से उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है